नगर पालिका अध्यक्ष से हो सरकारी धन की रिकवरी, सरकारी धन जौहर यूनिवर्सिटी में लगाने का आरोप

Report-Faheem Khan/Rampur

नगर पालिका अध्यक्ष से हो सरकारी धन की रिकवरी नगर पालिका ने सरकारी धन जौहर यूनिवर्सिटी में लगाया फैसल लाल ने नगर विकास मंत्री और राज्यपाल की थी शिकायत।

यूपी के रामपुर में कांग्रेस नेता फैसल खान लाला ने कहा नगर पालिका अध्यक्ष से हो सरकारी धन की रिकवरी नगर पालिका ने सरकारी धन जौहर यूनिवर्सिटी में लगाया  फैसल लाल ने नगर विकास मंत्री और राज्यपाल की थी शिकायत।

धन की रिकवरी

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने जारी बयान में कहा कि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अज़हर खा और वर्तामान अध्यक्ष फ़ात्मा अज़हर ने पिछले आठ साल में न सिर्फ नगर पालिका को लूट लिया बल्कि जनता के पैसे का नाजायज़ इस्तेमाल करके जौहर ट्रस्ट को गैरकानूनी फायदा पहुंचाया है.

बॉपू मॉल की हज़ारो दुकानें कई वर्षों से तैयार हैं लेकिन वह रामपुर की गरीब जनता को नहीं दी जा रही हैं जिसके कारण न सिर्फ सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा है.

बल्कि रामपुर की जनता बेरोज़गार भी रही, कहा किले के अंदर दिवार के पीछे बिना शटर लगाए लगभग सौ दुकानें बेवजह बना दी गईं जिसका कोई रास्ता भी नहीं है।

पानी में डूबने से भतीजी की मौत, चाचा का शव 9 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू

बॉपू मॉल के साथ ही पक्षी विहार कस्तूरबा गांधी पार्क को भी नगर पालिका जौहर ट्रस्ट को आवंटित करना चाहती थी जो अब नहीं कर सकेंगी। कहा जल्द बापू माल की दुकानें रामपुर के बेरोज़गार लोगो को दिलाने के लिए ज़िलाधिकारी से आग्रह किया जाएगा।

वही फैसल लाला ने कहा हमने नगर पालिका अध्यक्ष की शिकायत ज़िलाधिकारी, नगर विकास मंत्री के साथ पूर्व राज्यपाल राम नाईक से भी की थी जिसके बाद अध्यक्ष के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार सीज़ हुए हैं लेकिन अभी उनसे सरकारी धन की रिकवरी होना बाकी है जिसके लिए एक बार फिर नगर विकास मंत्री से मुलाक़ात की जाएगी।

LIVE TV