पानी में डूबने से भतीजी की मौत, चाचा का शव 9 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू

REPORT—LALIT PANDIT, NOIDA

नॉएडा थाना फेस 3 क्षेत्र गाँव गढी चौखण्डी में मंगलवार की दोपहर 12 बजे उस समय मातम छा गया. जब शेरा उर्फ सुनील की 4 बर्षीय पुत्री नैनसी अपने 23बर्षीय चाचा टिंकू उर्फ अंकुर के साथ जब खेलने गई तो सेक्टर 121 डंपिंग ग्राउंड में  गढ्ढे में भरा पानी  गड्ढे में दोनों गिर गए और नैन्सी का शव एनडीआरएफ की टीम बरामद उसी समय दोपहर 9 चले रेस्क्यू के बाद  किया है।

डूबने से बच्ची की मौत

रेस्क्यू करती ये एनडीआरएफ की टीम मामला दरसल नोएडा के थानाफेस-3 क्षेत्र के गांव गढ़ी चौखंडी का है जहाँ सेक्टर 121 में स्थित डम्पिंग ग्राउंड गढ्ढे में भरे पानी में किसी तरह नैंसी और उसके चाचा डूब गए.

सूचना पाकर मौके पर पंहुचे परिजनों ने किसी तरह बच्ची को बाहर निकाल लिया.

मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

वही चाचा अंकुर लगभग 9 घंटे बाद उसी डम्पिंग ग्राउंड में भरे पानी से बरामद किया है।

वही अधिकारिओं की माने तो सूचना पाकर मौके पर एनडीआरएफ की टीम ने बच्ची को ढूंढ निकाला है जोकि मृत अवस्था में मिली है वही अंकुर के शव को भी बरामद कर लिया है।

LIVE TV