नए साल में नए तरह से पेश होगा बजट, लुभावने वादों से सरकार रहेगी दूर

आर्थिक मंदी को लेकर मोदी सरकार चारों तरफ से घिरे हुए हैं सभी लोग उनकी बुराई कर रहे हैं। विपक्ष लगातार मोदी सरकार को आर्थिक मंदी को लेकर घेरने में लगा रहता है। मोदी सरकार पर जनता ने काफी गुस्सा जताया जिसकी वजह से इस साल मोदी 5 विधानसभा चुनाव में हराती गई। अगला बजट 2020 में पेश होगा। मोदी सरकार इस बार के बजट में किसी भी तरह के वादे से बचते हुए नजर आ रहे हैं।

आर्थिक मंदी

आर्थिक मोर्चे पर जारी सुस्तियों के बीच प्रधानमंत्री बजट से पहले उद्योगपतियों के अलावा आर्थिक मामलों के जानकारों के साथ कई दौर की मीटिंग करेंगे.

सेना प्रमुख के पद की शपथ लेंगे जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे, इससे पहले संभाले इतने पद…

साल 2020 का आम बजट 1 फरवरी को पेश होगा। इस बजट को लेकर जनता में काफी उत्साह है। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री भी अर्थशास्त्रियों से बजट के बारे में पूछताछ कर सकते हैं। पीएम इस साल के बजट में जनता से कोई झूठे वादे नहीं करेंगे। इसलिए पीएम खुद 5 जनवरी को अर्थशास्त्रियों से बैठक करेंगे। यह मीटिंग ऐसे समय होगी जब इस साल बजट में इनकम टैक्स में राहत सहित कई बड़े रिफॉर्म के फैसले होने की बात कही जा रही है।

 

LIVE TV