एक अक्टूबर से खामोश हो जाएगा वॉर्नर, गेल, पोलार्ड और धोनी का बल्ला, जानिए क्यों

धोनी का बल्लानई दिल्ली। बल्ले की मोटाई को लेकर मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) द्वारा मार्च में बनाया गया नियम एक अक्टूबर से मैदान पर लागू किया जा रहा है। इस नियम के लागू होने से जाने माने बल्लेबाजों में शुमार डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और महेंद्र सिंह धोनी के खेल पर असर पड़ सकता हैं। इन सभी बल्लेबाजों के बल्ले की मोटाई 40 मिमी से अधिक है, जबकि एक अक्टूबर से लागू हो रहे नियम के अनुसार किसी भी बल्लेबाज के बल्ले की मोटाई 40 मिमी से अधिक नहीं हो सकती।

धोनी का बल्ला!

शास्त्री का दूसरा धमाका, द्रविड़ होंगे आउट, तेंदुलकर बनेंगे टीम के बल्लेबाजी सलाहकार!

बता दें डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल और पोलार्ड के बल्लों की मोटाई 50 मिमी से ज्यादा है। वहीँ भारतीय बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी 45 मिमी की मोटाई वाले बल्ले से खेलते हैं। इससे उन्हें गेंदबाजों पर जोरदार शॉट लगाने में काफी मदद मिलती है।

हालांकि इस नियम का टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कोहली के अलावा साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जो रूट पर भी इस नियम का कोई खास असर नहीं पड़ेगा। ये सभी बल्लेबाज 40 मिमी से कम मोटाई के बल्ले से खेलते हैं।

महिला विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत सेमीफाइनल में रच सकता है इतिहास

गौरतलब है कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज जैसे लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत भी 40 मिमी या उससे पतले बल्ले से ही खेलते हैं।

LIVE TV