धर्मेंद्र ने लगाए जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप, इस बात को लेकर जाहिर नाराजगी

बंदायू। उत्तर प्रदेश की बंदायू सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेद्र यादव ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि हमें चुनाव में हराने के लिए प्रशासन कई प्रकार के कुचक्र रच रहा है। धमेर्ंद्र ने कहा, “अगर वे सोच रहे हैं कि यहां रहकर गुंडई के बल पर गड़बड़ी कर लेंगे तो बंदायू वालों ने अच्छे-अच्छों की गुंडई नहीं चलने दी।”

इसके साथ ही उन्होंने वोटिंग मशीनों में आ रही खराबी पर भी गुस्सा जताया।

सांसद धमेर्ंद्र यादव ने साफ तौर पर कहा, “चाहे भाजपा यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही बुलाकर बैठा दें, मैं चुनाव जीत रहा हूं। उन्होंने कहा कि बंदायू में जिला प्रशासन अभी भी अपने पूरे हथकंडे अपना रहा है।

यहां से भाजपा प्रत्याशी संघ मित्रा के पिता और मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अभी भी आवास विकास कालोनी के मकान संख्या 230 में बैठे हैं। हमने तो आयोग और प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन कोई नहीं सुन रहा। उन्होंने कहा कि हम समाजवादियों को कोई परवाह नहीं है। हमें सभी का समर्थन मिल रहा है।”

पेट्रोल इंजन और अपडेटेड वर्जन के साथ लांच हुई Baleno, देखें इसकी सबसे खास बात

गौरतलब है कि धर्मेंन्द्र यादव समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघ मित्रा मौर्य भी चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस ने यहां से सलीम इकबाल शेरवानी को मैदान में उतार कर लड़ाई को त्रिकोणात्मक बना दिया है।

LIVE TV