किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन की दी धमकी, जानें क्या हैं मांग

रिपोर्ट – संजय पुंडीर

हरिद्वार।  तमाम सरकारें किसानों के उत्थान के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है और चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा किसान को ही बनाया जाता है मगर उसके बावजूद भी आज भी किसान अपनी समस्याओं से त्रस्त है और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है आज हरिद्वार में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही इन तमाम समस्याओं को दूर करने की मांग की।

धरना प्रदर्शन

किसानों ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर सहायक गन्ना आयुक्त को ज्ञापन सौंपा किसानों का कहना है कि हमारी सबसे बड़ी समस्या है हमारे गन्ने को कम तोला जाता है इसको सही करना चाहिए जिससे हमारे करने का वजन सही तरीके से आ सके किसान द्वारा सीधा मंडी में अपनी फसल को सही मूल्य पर बेचे इसमें कोई भी ब्लैकमेलिंग ना हो इसलिए हमारे द्वारा विरोध दर्ज कराया गया है।

जिससे गन्ना मिलों में हम सुचारू रूप से गन्ने की सप्लाई कर सके हमारे द्वारा चार सो रुपए कुंटल गन्ने की डिमांड की है और 2 साल से जो हमारा इकबालपुर गन्ना मिल पर बकाया है उसे जल्द दिलवाया जाए हमें इनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि 3 दिन में हमारी मांगों को पूरा किया जाएगा अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हम इनका घेराव करेगे और धरना देने पर विवश होगे किसानों को कहना है हमको इस वक्त इतनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कि परिवार चलाने में भी दिक्कत हो रही है और स्कूल में बच्चों की फीस भी नहीं दी जा रही है क्योंकि हमारा गन्ने का पेमेंट काफी बकाया है जब तक वह हमारे पास नहीं आएगा तब तक हमारी ऐसी ही स्थिति रहेगी।

कन्नौज की गल्लामंडी में चल रहा अवैध वसूली का खेल, वसूली करते हुए मंडी इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह का कहना है कि राष्ट्रीय किसान संगम उत्तराखंड द्वारा मुझे ज्ञापन दिया गया है किसानों ने इसमें अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुझे ज्ञापन दिया है मेरे द्वारा किसानों की सभी समस्याओं को सुना गया है मैंने किसानों को आश्वासन दिया है जितना जल्दी हो सके हम इनकी मांगों को पूरा करेंगे बाकी जो किसानों के और मुद्दे हैं जैसे चार सो रुपए कुंतल गन्ने का भाव किया जाना हैऔर जो किसानों का इकबालपुर मिल गन्ने पर बकाया है वह शासन का मुद्दा है हमारे द्वारे से शासन को प्रस्तुत किया जाएगा।

किसानों द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाता है मगर उसके बावजूद भी किसानों की समस्या जस की तस बनी रहती है अब किसानों ने सहायक गन्ना आयुक्त को अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है कि उनकी समस्त मांगों को जल्द पूरा किया जाए अगर जल्द मांगे पूरी नहीं होती है तो किसानों द्वारा चेतावनी दी गई है कि वह अधिकारियों का घेराव करेगे और धरना देने को विवश हो जायेगे अब देखना होगा किसानों की समस्याओं का समाधान कब तक हो पाता है।

 

LIVE TV