कन्नौज की गल्लामंडी में चल रहा अवैध वसूली का खेल, वसूली करते हुए मंडी इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

REPORT:-DILIP KATIYAR/Kannauj

कन्नौज की नवीन गल्लामंडी समिति में मटर व धान व्यापारियों से अवैध वसूली हो रही है। अधिकारियों की मिली भगत से वसूली का यह खेल बेखीफ चल रहा है। व्यापारियों से रुपए लेते हुए मंडी इंस्पेक्टर का एक वीडियो शहर में वायरल हो रहा है।

 मंडी इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

जिले के सब्जी उत्पादक किसानों व व्यापारियों को बिचौलियों के चंगुल से बचाकर बेहतर मूल्य दिलाने के बजाए नवीन गल्ला मंडी समिति के निरीक्षक कृष्ण मुरारी राठौर शासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं।

रात होते ही मंडी इंस्पेक्टर का व्यापारियों से वसूली का खेल शुरू हो जाता है। मंडी इंस्पेक्टर जीटी रोड पर अपने साथियों के साथ खड़े होकर वसली करते हैं।

यूपी में नहीं लग रही दुष्कर्म पर लगाम, सीतापुर में युवती को अगवा कर गैंगरेप वारदात

मटर व धान व्यापारी जब अपनी गाड़ियां लेकर निकलते है तो सभी से पांच-पांच सौ रुपए की वसूली की जाती है। रुपए न देने पर कार्रवाई की धमकी तक दी जाती है। वीडियो में  साफ नजर आ रहा है कि किस तरह वह पैसे लेते हुए  बता रहे हैं कि जो नहीं देता है उसके साथ क्या होता है।

LIVE TV