धमाके की जांच को बिजनौर पहुंचे एडीजी इंटेलिजेंस…

महेंद्र सिंह

बिजनौर

यूपी के बिजनौर में 5 दिन पूर्व बंद पड़े एक मकान में चोरी के दौरान हुए धमाके की जांच करने के लिए एडीजी इंटेलिजेंस धमाके वाले स्थान पर पहुंचे और इस पूरे मकान का निरीक्षण किया। साथ ही इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली।

 

 

 

यूपी के एडीजी इंटेलिजेंस एस.बी शिरोडकर बिजनौर के बास्टा में पांच दिन पहले देवेंद्र शर्मा के उस मकान पर पहुंचे, जहां 13 नवंबर को चोरी के दौरान एक जबरदस्त धमाका हो गया था इस धमाके में चोरी करने आया युवक सलीम की इलाज के दौरान मेरठ में मौत हो गई थी एडीजी ने देवेंद्र शर्मा के इस मकान को भी देखा और वहां हुए हादसे की पूरी जानकारी वहां मौजूद अधिकारियों से ली।

 

मामूली विवाद में मासूम पर चाकू से हमला…

 

एडीजी इसके बाद मृतक सलीम के घर भी पहुंचे जहां उन्होंने सलीम की मां से भी बात की एडीजी इंटेलिजेंस करीब आधा घंटे तक घटनास्थल पर रहे और बारीकी से घटनास्थल का नजारा देखा और अधिकारियों से वार्ता कर वापस चल गए। फिलहाल पुलिस के आलाधिकारियों ने भी इस मामले में आगे कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।

LIVE TV