मामूली विवाद में मासूम पर चाकू से हमला…

रिपोर्ट स्थान- कासगंज

रिपोर्टर- आयुष भारद्वाज

जनपद कासगंज में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां बच्चों के खेल खेल में हुए मामूली विवाद के बाद एक किशोर ने पांच वर्षीय मासूम पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे आनन फानन में गंभीर रूप से खून से लथपथ मासूम को कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ मासूम का हालत ख़राब होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ मेडिकल काॅलेज को रेफर कर दिया गया है। ये पूरा मामला जनपद कासगंज के कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नबाब गली कायस्थवान का है।

 

जहां लकी के पांच वर्षीय मासूम बेटे शाकिर को उसके ही पडोस के रहने वाले शैतान किशोर हमजा ने चाकुओ से हमला कर दिया। बच्चे पर हमजा ने एक नहीं चाकू से तीन बार किए और खून से लथपथ बच्चे को मरा समझ कर फरार हो गया। पांच वर्षीय शाकिर का दोष इतना था कि उसने हमजा की छोटी बहन को खेलते वक्त हाथ मार दिया था। इसी का बदला लेने के लिए हमजा ने शाकिर को जान से मारने की मन में ठान ली और उसने हमला कर दिया।

 

26 अरब के पीएफ घोटाले पर हड़ताल , CBI जांच की मांग कर रहे कर्मचारी…

 

आनन् फानन में पीड़िता के परिजन उसको जिला अस्पताल ले गए जहाँ उसको भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल से अलीगढ मेडिकल काॅलेज को भेजा गया है। जहाँ मासूम शाकिर की हालत चिंता जनक बनी हुई है।

वही पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि बच्चों में विवाद के बाद एक किशोर ने नुकीली चीज से पांच वर्षीय बच्चे पर वार कर दिया गया है। बच्चे के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द अपचारी शाकिर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

LIVE TV