दो बड़े हादसों के बाद बोइंग कंपनी ने लिया बड़ा फैसला , पढ़े खबर…

विमान निर्माता कंपनी बोइंग अपने सबसे महत्वपूर्ण विमान बोइंग 737 मैक्स की खामियों को दूर करने के लिए तीन साल इंतजार करने की योजना बनाई है।

बोमिंग

लेकिन  बोइंग 737 मैक्स के दो बड़े हादसों के बाद बोइंग ने ये फैसला लिया है। कंपनी ने बताया कि दो प्रमुख सांसदों द्वारा शुक्रवार को कंपनी की समय सारिणी का खुलासा करने के बाद 2020 में कॉकपिट चेतावनी लाइट को ठीक करने की योजना बनाई गई है।

पीएम मोदी ने चीन को दिया संदेश, एशिया प्रशांत क्षेत्र पर बताया भारत का विजन…

बता दें की ओरेगन के सांसद पीटर डेफाजियो और वाशिंगटन के सांसद रिक लार्सन ने बोइंग और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से पूछा था कि सुरक्षा एजेंसी और एयरलाइंस को यह बताने में एक साल से ज्यादा का समय क्यों लगा कि मैक्स जेट्स का अलर्ट सेंसर काम नहीं करता।
दरअसल विमान में एओए अलर्ट नामक एक सेंसर होता है, जो सामने से आ रही हवाओं के कारण विमान की नाक ऊपर या नीचे होने के बारे में पायलट को जानकारी देता है।

वहीं इंडोनेशिया में अक्तूबर में लायन एयर की उड़ान और मार्च में इथियोपिया एयरलाइंस की उड़ान के दौरान विमान के सेंसर में खराबी आ गई थी, जिससे दोनों ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इस हादसे में कुल 346 लोगों की मौत हो गई थी।

LIVE TV