देहरादून में ज्वैलर्स की दुकान से इतने लाख के जेवर चोरी, मामला दर्ज

रिपोर्ट- नवीन शुक्ला।

देहरादून। उत्तराखंड राजधानी देहरादून के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 1 जुलाई को रात्रि कमल ज्वेलर्स के पार्टनर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका कर्मचारी पूरन थापा दिनांक 29 जून को रात 8:00 बजे शोरूम से लगभग 300 ग्राम सोना के जेवर जिनकी कीमत लगभग 11 लाख रुपए थी।

देहरादून

कहकर ले गया की वह  किसी को दिखाने हैं लेकिन  वो वापस लौट कर नहीं आया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया तथा मामले की गंभीरता को देखकर जांच शुरू की जांच में सर्विलांस और मुखबिर की सूचना से ज्ञात हुआ कि पूरन थापा सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश नेपाल बॉर्डर से नेपाल भागने की फिराक में है ।

जानिए सावन के महीने में कब-कब बनेंगे शिव से मनचाहा वरदान दिलाने वाले शुभ योग…

जब टीम वहां पहुंची तो मालूम  हुआ की  पूरन थापा इस समय मुरादाबाद में है पुलिस टीम द्वारा उसको मुरादाबाद से धर दबोचा और देहरादून लाए  उस पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लगभग सारे 1100000 रुपए के करीब की ज्वेलरी बरामद कर ली गई है आगे की जानकारी के लिए पुलिस तफ्तीश कर रही है कि कहीं इसका और पहले कहीं चोरियों में हाथ तो नहीं है अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया

 

LIVE TV