देश के बारहा ज्योतिर्लिंग में से एक नाशिक का त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग, जानिए क्यों है खास
रिपोर्टर- सतिश रुपवते
देश के बारहा ज्योतिर्लिंग में से एक नाशिक का त्र्यम्बकेश्वर है ।यह आधा शिव लिंग माना जाता है। हर साल माहाशिरात्री पर लाखों की तालाद में देश विदेश से शिव भक्त यहाँ अपनी मनोकामनाओं लेकर शिव के पास आता है।
जो भोले शंकर अपनी कृपा से सारे कष्ट दूर करे। त्रंबकेश्वर देश का एक मात्र तीर्थ-क्षेत्री स्थान हेै। जहा त्रिपिंडी पूजा की जाती हेै। अपने ऊपर आने वाली हर संकट टालने के लिए नारायणनाग बली , कालसर्फ़ ,जैसी पूजा भी यही पर की जाती हे।