दूसरा चरण:श्रीनगर में सुबह 9 बजे से अब तक इतने फीसद वोटिंग

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल वीरवार को उधमपुर कठुआ डोडा और श्रीनगर लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात शुरू हो चुका है। इससे पहले बुधवार को पार्टियों व उम्मीदवारों ने खुलकर चुनाव प्रचार तो नहीं किया लेकिन कार्यकर्ताओं व प्रमुख नेताओं ने पोलिंग एजेंटों से बैठकें कर मतदान की तैयारियों पर चर्चा की।

श्रीनगर

चुनाव आयोग व राज्य चुनाव विभाग ने मतदान को साफ सुथरे ढंग से करवाने के लिए बुधवार को तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया था। मतदान के सुचारु संचालन के लिए  दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 4426 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।  श्रीनगर और उधमपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मैदान में 24 उम्मीदवार हैं, जिनके भाग्य का फैसला 29.81 लाख मतदाता करेंगे।

अमरोहा में BJP-BSP उम्मीदवार आमने-सामने, फर्जी वोटिंग पर बवाल

लाइव अपडेट

10:43 AM: जम्मू-कश्मीर में दो लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 6.1% मतदान हुआ है।

10:41 AM: उधमपुर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 9.9% मतदान हुआ है।

10:35 AM: श्रीनगर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 1.2% मतदान हुआ है। 

10:30 AM: श्रीनगर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक  गान्दरबल में 1.2%, श्रीनगर में 0.9% और बडगाम में 1.6 % मतदान हुआ है।

10:25 AM: उधमपुर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक किश्तवाड़ में 4%, डोडा में 9.7%, रामबन में 2.8%, रियासी में 9.7%, उधमपुर में 12% और कठुआ में 13.5% मतदान हुआ है।      

10:20 AM: उधमपुर लोकसभा सीट में डोडा जिले के बूथ नंबर-2 पर भारी संख्या में पहुंच रहे हैं मतदाता।

10:10 AM: 80 साल की जोगिंदर देवी कठुआ के एक अस्पातल में भर्ती थी। वह मतदान करना चाहती थी इस वजह से प्रशासन उन्हें एम्बुलेंस से कठुआ में उनके बूथ तक लेकर आए और मतदान करवाया।

tiktok हुआ बैन तो कोई बात नहीं, अब इन एप्स पर बनायें म्यूजिक वीडियो

09:59 AM: कश्मीर घाटी की श्रीनगर लोकसभा सीट के बेमिना पोलिंग बूथ-3 पर भारी संख्या में पहुंच रहे मतदाता।

09:35 AM: कश्मीर घाटी की श्रीनगर लोकसभा सीट के गान्दरबल जिले में पोलिंग बूथ-105 पर भारी संख्या में पहुंच रहे मतदाता।

9:30 AM: उधमपुर में शादी के फेरे लेने के बाद सबसे पहले मतदान करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन।

8:30 AM: उधमपुर-कठुआ लोकसभा सीट पर डोडा जिले में सुबह सात बजे से हो रहा भारी मतदान।

8:00 AM : उधमपुर में दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने लगवाई गाड़ी की सुविधा।

7:00 AM: जम्मू-कश्मीर की दो सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया। बूथों के बाहर लोगों की लाइन लग गई है। वहीं उधमपुर जिले में मतदाता सूची में नाम न होने से कई लोग परेशान हुए। स्थानीय राजेश चिब के मुताबिक उनके परिवार का मतदाता सूची से नाम गायब है। क्षेत्र में कुछ अन्य लोगों में भी इसे लेकर नाराजगी है।

6:00 AM : आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान शुरू होने से पहले बैलेट, सेंटर यूनिट और वीवीपैट की जांच के लिए सुबह छह बजे प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 50 मतों का मॉक पोल शुरू हुआ। सेंटर यूनिट और वीवीपीट से मॉक पोल के मतों का हटाने के बाद सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अगर मतदान प्रक्रिया के दौरान मशीनों में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी आती है तो इसके लिए निर्वाचन आयोग ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास रिर्जव में बैलेट, सेंटर यूनिट व वीवीपैट उपलब्ध रहेगी।

LIVE TV