दूल्हा-दूल्हन को अपना कुत्ता पसंद है, नहीं आता तो शादी रुक जाती, मेहमान हैरान

कुत्ताब्रिटेन। इसांन और कुत्तों के बीच का प्यार किसी से छिपा नहीं लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कुत्ता किसी की शादी को भी रोक सकता है। जी हां ऐसी ही एक खबर आई है ब्रिटेन से यहां शादी समारोह में सभी लोग खास मेहमान का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक से एक कुत्ता सामने आ गया, जिसके बाद शादी समारोह में मौजूद सभी मेहमान ठहाके लगाकर हंसने लगे। शादी में मौजूद लोगों का कहना तो यहां तक था कि अगर इस कुत्ते की एंट्री समय पर नहीं होती तो शायद शादी टालनी पड़ती।

दरअसल, शादी लारा और जेम्स रसेल की हो रही थी। पादरी ने जब जेम्स से अंगूठी निकालने के लिए कहा तो उसने अपने दोस्त क्रेग रोड्स की ओर इशारा किया। क्रेग तो पहले अपनी जेब टटोलने लगा। उसके बाद उसने ऐसी शक्ल बनाई जैसे वह अंगूठी लाना भूल गया हो। फिर क्रेग ने अपने मोबाइल से एक नंबर डॉयल किया। उसने वह कॉल अपने फ्रेंच बुलडॉग जॉर्ज को किया था। कुत्ता जॉर्ज अपने घर में आराम फरमा रहा था। जैसे ही कुत्ते के पास कॉल आती है तो वह फोन रिसीव करके अपने पास रखी अंगूठी लेकर वहां से चल देता है।

फिर क्या था, कुत्ता इस बीच सीढ़ियों और ऊबड़-खाबड़ रास्तों से होते हुए शादी समारोह में पहुंचता है। जैसे ही कु्त्ते की एंट्री शादी समारोह में होती है सभी लोग हैरान हो जाते हैं और अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। कुत्ता फिर दूल्हे को अंगूठी देता है, जिसके बाद शादी की रस्म निभाई जाती है। अंगूठी मिलते ही दूल्हे-दुल्हन के चेहरे खिल उठते हैं।

दिलचस्प यह है कि कुत्ता जब शादी समारोह में एंट्री मारता है तो वह दूल्हे के दोस्त (बेस्ट मैन) वाली ड्रेस पहने हुए होता है। कुत्ते को इस रूप में देखकर वहां मौजूद लोग ठहाका लगाने लगते हैं।

LIVE TV