दून अस्पताल में नौकरी के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र बांटने वाली युवती गिरफ्तार

दून अस्पताल में नौकरी के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र और आईकार्ड देकर तीन युवतियों से पैसे ऐंठने वाली युवती का मंगलवार को कुछ पता नहीं चला। अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों को युवती के अस्पताल में दिखने पर तुरंत पुलिस को सौंपने के निर्देश दिए हैं।

दून अस्पताल
अस्पताल में सोमवार को जिस युवती का नाम फर्जीवाडे में शामिल बताया गया, वह लंबे समय से अस्पताल में घूमती रहती है। अक्सर एप्रिन पहनकर वह चिकित्सकों के कक्ष और नर्सों के साथ घूमती दिखती थी। सोमवार को मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों को उस पर नजर रखने के निर्देश दिए थे।

साथ ही दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा गया। हालांकि मंगलवार पूरे दिन वह युवती अस्पताल में नजर नहीं आई। बताया जा रहा है कि वह युवती इन दिनों ज्यादातर समय प्लास्टर रूम में बैठी रहती है। अस्पताल के एक फार्मेसिस्ट से युवती की नजदीकी को लेकर भी तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

CBI ने खोला चिटफंड घोटाला से जुड़ा ‘पॉलिटिकल लिंक’, इसलिए आरोपियों के बचाव में शामिल हुए राजीव कुमार

अस्पताल कर्मियों की भूमिका संदिग्ध
इस पूरे प्रकरण में अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। माना जा रहा है कि उनके संरक्षण में ही युवती ने अस्पताल के फर्जी नियुक्ति पत्र और आईकार्ड तैयार किए। युवती की कुछ चिकित्सकों से भी नजदीकी बताई जा रही है, जिसका उसने फर्जीवाडा करने में फायदा उठाया।

सीएमओ का भी उछला था नाम
कुछ समय पहले एक पूर्व सीएमओ का नाम भी नियुक्ति के नाम पर पैसे मांगने के मामले में उछला था। हालांकि बाद में उनकी कोई भूमिका नहीं मिली थी। तब भी इसी युवती की भूमिका को लेकर सवाल उठाए गए थे। बताया गया कि सीएमओ के नाम पर इसी युवती ने लोगों से पैसे लिए थे।

LIVE TV