दुर्घटनाओं और ट्रक की ओवर लोडिंग पर सरकार कसेगी शिकंजा !

रिपोर्ट – नवीन शुक्ला

देहरादून : उत्तराखंड राजधानी दून में हादसों का सबब बने भूसे के ट्रक और रेत बजरी के डंपर से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं | कई दुर्घटनाओं में तो व्यक्ति की मौतें भी हो चुकी है |

इन पर अब परिवहन अधिकारी कार्रवाई करने की कवायद में जुट गए हैं | संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद पठाई ने बताया कि जल्द ही इनके लिए नियम बनाकर चालान किए जाएंगे तथा शहर में एंट्री के लिए भी तय सीमा के साथ-साथ समय का भी निदान किया जाएगा |

उनका कहना है कि दिन के समय भूसे के ट्रक से भुसा उड़ने ने के कारण पीछे चलने वाले व्यक्तियों की आंखों में भूसा गिरने से दुर्घटनाएं हो जाती हैं |

 

पूर्वानुमान हुआ सही साबित नैनीताल में हो रही जमकर बारिश, मौसम हुआ ठंडा !

 

वहीं भूसे का ट्रक चारों ओर से इतना बड़ा होता है कि साइड की सड़क भी दिखाई नहीं देती | वहीं सड़कों पर चलने वाले डंपर में भी 9 टन से अधिक खनिज भरा जा रहा है |

जो गैरकानूनी है उस पर भी परिवहन विभाग सख्त से सख्त कार्रवाई कर इनको सीज करने का काम करेगा साथ ही इनसे जुर्माना भी वसूल जाएगा |

 

LIVE TV