दुधवा पार्क से एक शिकारी गिरफ्तार, छह फरार

दुधवा नेशनल पार्कलखीमपुर-बेलरायां खीरी। उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क के बेलरायां रेंज के संरक्षित भादी वनबीट में वन्यजीवों का शिकार कर रहे शिकारी को पार्क टीम ने एक मोटरसाइकिल व शिकार सामग्री के साथ हिरासत में ले लिया। इस दौरान पार्क टीम को देख अन्य छह शिकारी मौके से भाग निकले।  

दुधवा टाइगर रिजर्व रेंज बेलरायां के क्षेत्रीय वनाधिकारी अशोक कुमार कश्यप ने बताया कि खास मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शिकारी संरक्षित पार्क के भादी वनबीट कक्ष संख्या-3 के भादीताल में मछलियों का अवैध शिकार कर रहे हैं। जिस पर उप क्षेत्रीय वन अधिकारी हनुमानदास श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने वन दरोगा रामआसरे चौहान, वन्यजीव रक्षक उदय बहादुर कुशवाहा, वन रक्षक महेंद्र मिश्रा ने भादी ताल के पास शिकारियों की घेराबंदी शुरू कर दी।

पार्क टीम देख सभी शिकारियों ने भागना शुरू कर दिया, जिस पर पार्क टीम ने एक शिकारी को दौड़ाकर पकड़ लिया तथा शेष अन्य भाग निकले। मौके से पार्क टीम ने पांच अदद फसल जाल, एक बजाज प्लेटिना बाइक, ट्रैक्टर के पिछले पहिये के दो अदद ट्यूब, दो अदद चप्पू, तीन साइकिलंे, वोटर आईडी कार्ड व ड्राइवरी लाइसेंस सहित 130 रुपये नगदी बरामद किया।

पूछताछ के दौरान पकड़े शिकारी ने पार्क टीम को अपना नाम मोहम्मद रसीद पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम लुधौरी थाना कोतवाली निघासन बताया तथा अपने साथ आए शिकारियों के नाम क्रमश: अतीक, लदरु, सलीम, गुड्डू, रईस निवासी ग्राम फरेंदा कोतवाली तिकुनियां तथा शमी पुत्र छेद्दू निवासी ग्राम कुशाही कोतवाली तिकुनियां बताया। पकड़े गए शिकारी को पार्क ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम व भारतीय वन अधिनियम के तहत जेल भेजा।

वही फरार शिकारियों के विरुद्ध भी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है।

LIVE TV