दिव्यांगों को समर्पित कार्यक्रम में 31 समाजसेवियों को मिला ‘रिपोर्ट हीरो आवार्ड’

Riport- Kashi Nath Shukla

वाराणसी : वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ए आर फाउंडेशन और अनमोल सेवा समिति के तत्वावधान में रियल हीरोज़ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें देश के कोने कोने से आये 31 समाजसेवियों को रियल होरोज़ अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये सम्मान उन लोगों को दिया गया जो गांव देहात में गरीब बच्चों और दिव्यांगों के शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बांटी मिठाई, देश को विकास और रोजगार की दिशा में ले जाने की अपील की

ये सभी समाजसेवी समाजसेवा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य समय और योगदान देकर समाज को सशक्त बना रहे हैं। के आर फाउंडेशन की अध्यक्ष नीलिमा ठाकुर ने बता या कि ये कार्यक्रम दिव्यांगजनों को समर्पित है ।

बारावफात का जुलूस सकुशल संपन्न कराने के लिए कई इलाकों में तैनात की गई पुलिस

उनकी सभी संस्थाओं से अपील है कि वो हर क्षेत्र में काम करते हैं तो दिव्यांगजनों के लिए भी काम करें ताकि उन्हें कोई बेचारा न कहे।

LIVE TV