बारावफात का जुलूस सकुशल संपन्न कराने के लिए कई इलाकों में तैनात की गई पुलिस

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ – लखनऊ के शहरी और ग्रामीण इलाको में आज बारावफात का जलूस निकाला जा रहा है शहर के कई इलाको में मुस्लिम समुदाय से भरी मात्रा में लोग हिस्सा ले रहे है जलूस को शकुशल संपन्न कराने के लिए इलाको में भरी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि सुरक्षा के साथ साथ शांति से जुलूस को पारम्परिक तरीके से उनके स्थान तक पहुंचाया जाए |

लखनऊ में आज हजरत मुहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाईश पर मदहे सहाबा का जुलूस निकला जा रहा है जुलूस में शहर की करीब 300 अंजुमन अपने-अपने बैनर व झंडों के साथ नात और मनकबत पढ़ते आगे बढ़ते हुए दिखे सुबह 10 बजे से अमीनाबाद के झंडेवाला पार्क में परचम कुशाई की रस्म अदा की गयी।

उसके बाद बारावफात के जलूस की शुरुआत हुई जिसे पुलिस और जिला प्रशाशन सकुशल निकालने के लिए खासा तैयारी कर रखी है बारहवफात के इस जुलसूस में हज़ारो की संख्या में लोग शमिल हुए जिसमे कई मौलाना और बुज़ुर्ग बच्चे भी दिखाई दिए |

बहुत जल्द  अपनी नई उड़ाने शुरू करने जा रही हैं एयर एशिया , आएंगे 20 से ज्यादा विमान…

जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 3249 व कर्मचारी जुलूस रुट पर तैनात किये गए 7 किलोमीटर लम्बे रुट से निकलने वाला जुलूस अपना रास्ता तय कर ऐशबाग के ईदगाह पहुंचेगा और इस दौरान जगह जगह पुलिस के जवान आरएएफ के जवान दिखाई दिए साथ ही सिविल डिफेंस के लोगो की भी मदद ली गयी , इस जुलूस में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे बुज़ुर्ग ,युवा और बच्चे वर्ग के लोग शामिल हुए |

LIVE TV