दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से, सरकार ला सकती है ‘अनुपूरक बजट’

आज से दिल्ली विधानसभा को मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. विधानसभा का यह सत्र 26 अगस्त तक चलेगा. इस बार विधानसभा के इस सत्र में सभी कमेटियों की रिपोर्ट रकी जाएगी. वहीं मेट्रो और बसों में महिलाओं को मुफ्त में दी जाने वाली सुविधा के बारे में बात होगी. इन सबके साथ विधानसभा सत्र में अनुपूरक बजट पर भी चर्चा की जाएगी. दिल्ली से जुड़े कई मामलों पर भी इस सत्र में बात की जाएगी.

दिल्ली विधानसभा

मॉनसून सत्र में याचिका समिति की रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी। वहीं, एमसीडी के भ्रष्टाचार पर भी सदन में चर्चा होगी। दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक के मामलों को लेकर भी रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी। इसके साथ सत्ता पक्ष की तरफ से संत रविदास मंदिर तोड़े जाने का मसला जोर-शोर से उठाया जाएगा। इस दौरान दिल्ली विधान से इस मांग का प्रस्ताव पास करवाने की कोशिश होगी कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द पहले वाली जगह पर मंदिर का दुबारा निर्माण करवाए।

पुलिस प्रशासन के कारण CM नीतीश को होना पड़ा शर्मसार, यह है पूरा मामला

सत्ता पक्ष की तरफ से बिजली के बिल की माफी, फ्री वाई फाई और सीसीटीवी दिलाने जैसी दिल्ली सरकार की योजनाओं पर धन्यवाद प्रस्ताव सदन में लाएगा। कच्ची कॉलोनियों को पक्का किए जाने के मुद्दे पर भी सदन में चर्चा होने की उम्मीद है।

अधिकारी बताते हैं कि तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार, विधान सभा का मानसून सत्र तीन दिन तक चलेगा। बृहस्पतिवार व शुक्रवार के बाद वीकेंड की छुट्टटी रहेगी। सोमवार को एक बार फिर सदन की बैठक होगी। अगर जरूरत हुई तो सत्र की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है।

LIVE TV