ये 2 चीजें करेंगी आपके चेहरे के दाग धब्बो और मुंहासे को दूर…

क्या आप पिंपल्स की समस्या से जूझ रहे हैं, चेहरे पर बहुत सारे पिंपल हो गए हैं, हर सुबह उठते ही कोई नया मुंहासा दिख जाता है? अगर हां, तो डरें नहीं क्योंकि हमारे पास है कुछ बेहद ही आसान उपाय जो आपकी इन समस्याओं से मुक्ति दिला सकते हैं.

ये 2 चीजें करेंगी मुंहासे और चेहरे के दाग धब्बे को दूर... हमने आपके लिए तलाशे हैं कुछ ऐसे नुस्खे जो सिर्फ मुंहासों से ही नहीं उनके दाग-धब्बों से भी आपको छुटकारा दिलाएंगे. ऑयली स्किन वाले  लोगों के साथ तो दानों की समस्या बार बार लौट कर आती है. तो अगर आप अपने चेहरे पर होने वाली इस समस्या को बचाए रखना चाहते हैं.

इस साल उज्जवला योजना के तहत एलपीजी के स्थान पर मिलेगी ये सुरक्षित और सस्ती गैस

तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे दो इंग्रीडिएन्टस के बारे जो आपको मुंहासों से दिलाएगे निजात. इन दोनों चीजों से बने फैसपैक आपके चेहरे पर नई ताजगी और रौनक ला देंगे. हम बात कर रहे हैं नींबू और शहद की.

ये 2 चीजें करेंगी मुंहासे और चेहरे के दाग धब्बे को दूर...

नींबू और शहद मुंहासों के लिए खूब इस्तेमाल किए जाते हैं. चेहरे पर अगर दाने हो गए हैं तो नींबू और शहद से बने फैसपैक और घरेलू नुस्खे आपके पिंपल्स को दूर कर सकते हैं.

सामग्री – 

  • नींबू का जूस
  • एक चम्मच शहद

जानिए क्यों इन 8 लोगों को नहीं खाना चाहिए अश्वगंधा…
फैसपैक बनाने का तरीका 

– शुरुआत के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें नींबू का जूस डाल लें.

– इसके बाद इसमें शहद मिलाएं. दोनों चीजों को अच्छी तरह मिल लें.

– इस मिश्रण को अपने चेहरे पर और पिंपल्स वाली त्वचा पर लगा लें. तकरीबन 15 मिनट तक इसे त्वचा पर रहने दें.

– सूख जाने के बाद हल्के गर्म पानी से साफ कर लें.

नोट: नींबू और शहद का यह मिश्रण आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करेंगे. यह पैक उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जिनकी त्वचा ऑयली है. अगर आप सोच रहे हैं ऐसा क्यों तो हम बताते हैं. असल में नींबू त्वचा को साफ करने में मदद करता है और त्वचा पर मौजूद मृत कोशिकाओं को हटाता है. ऐसा होने से त्वचा पर जमा अतिरिक्त ऑयल भी हट जाता है. इसके अलावा शहद में मौजूद एंटिसेप्टिक और एंटिबैकटीरियल तत्व ऑयल को कम करने में मददगार हैं.

LIVE TV