भारत के दुश्मन नंबर-1 के दरवाजे पर ठांय-ठांय! हमले के बाद चर्चा में दाऊद का ठिकाना

कराची। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी यानी कराची में स्थित चीनी काउंसलेट के पास आतंकी हमला हुआ है। शुक्रवार सुबह यहां तीन से चार आतंकी हथियारों के साथ घुस आए और गोलीबारी शुरू कर दी।

दाऊद

लेकिन इसमें भारत से जुड़ा हुआ भी एक अहम एंगल है। क्योंकि जिस चीनी काउंसलेट के पास ये हमला हुआ है। उससे ही चंद कदम की दूरी पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर है।

और ये बात किसी से छुपी नहीं है कि दाऊद इब्राहिम भारत का दुश्मन नंबर वन है। जोकि 1993 ब्लास्ट के बाद से ही मोस्ट वांटेड रहा है। दाऊद का घर क्लिफ्टन इलाके में बताया जाता है। उसके घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर चीनी काउंसलेट है।

चीनी काउंसलेट कराची के क्लिफ्टन इलाके में ब्लॉक 4 के प्लॉट नंबर 20 पर स्थित है। वहीं भारत के पास दाऊद का फिलहाल जो पता मौजूद है वह इसी के पास है।

दाऊद इब्राहिम का पता है, ‘डी 13, ब्लॉक-4, कराची डेवलपमेंट अथॉरिटी, स्कीम-5, क्लिफ्टन कराची’। जोकि चीनी काउंसलेट से कुछ ही मीटर की दूरी पर है।

बता दें कि दाऊद इब्राहिम के कराची में ही कई ठिकाने हैं। क्लिफ्टन इलाके में ही इस ठिकाने के अलावा दाऊद के दो और ठिकाने हैं। हालांकि, पाकिस्तान इस बात से इनकार करता रहा है कि दाऊद कराची में ही रहा है।

कब हुआ हमला

पाकिस्तान के कराची में मौजूद चीनी काउंसलेट के बाहर शुक्रवार सुबह आतंकी हमला हुआ। यहां कुछ हमलावरों ने बम धमाका किया और फायरिंग की।

…लो भैया अब एसुस के गेमिंग लैपटॉप भारत में भी उपलब्ध, जानें इसकी धमाकेदार खासियत

इस मुठभेड़ में पाकिस्तान पुलिस के दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि 3 हमलावरों को भी मार गिराया गया है। मारे गए आतंकी के पास से सुसाइड जैकेट और हथियार बरामद हुए हैं। पाकिस्तान के समय अनुसार ये हमला शुक्रवार सुबह 9।30 बजे हुआ।

विश्व हिंदू परिषद का ऐसा ऐलान जिसे जानकर छूट जायेंगे सरकार के पसीने

अब इस हमले के पीछे क्या वजह थी। इसका खुलासा कई मायनों में खास होने वाला है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV