दहेज के चलते शादी से किया इन्कार, मांगने वाला दूल्हा हुआ गिरफ्तार, सीसी टीवी में कैद हुआ हंगामा !

रिपोर्ट – कुलदीप अवस्थी

झांसी: दहेज रहित शादी की बात करने वाला समाज अब भी दकियानूसी रिवायतों का गुलाम नजर आ रहा है। खबर झांसी जिले के कोतवाली इलाके से है। जहां शादी का इंतजाम शुक्रवार की सुबह आंसुओं में तब्दील हो गया।

साजन के नाम की मेंहदी अपनी हथेली पर लगाने वाली दुल्हन फूट-फूट कर रो रही है। ये आंसू के विदा के लिए बाकी रखे गए थे।

जिन्हें दूल्हे और उसके पिता द्वारा अतिरिक्त दहेज मांगने पर दुल्हन अपनी आंखों में रोक न सकी और मामला कोतवाली पहुंच गया। यहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दूल्हे को हिरासत में ले लिया है।

 

मांगा दो लाख का दहेज-

अलीगोल इलाके में रहने वाले अब्दुल गनी की बेटी जुलेखा (काल्पनिक नाम) का निकाह शाहरूख नाम के लड़के के साथ तय हुआ था।शादी में पहले शाहरूख की ओर से दो लाख का दहेज मांगा गया, इस मांग को अब्दुल गनी के परिवार के लोगों ने पूरा कर दिया।

इसके बाद विवाह घर को लेकर भी लड़की पक्ष पर दबाव बनाया गया। जिस पर लड़की पक्ष ने समझौता करते हुए विवाह घर के स्थान में भी तब्दीली कर दी लेकिन दहेज का दानव शाहरूख और उसके अब्बा के जिस्म में कुलाचें मार रहा था।

निकाह के वक्त दोबारा पैसों और गाड़ी की मांग की गई। जिसे पूर करने में जुलेखा के घर वालों ने अपनी नाकामी बताया। शाहरूख का परिवार इस बार पर तैश में आ गया और शादी से इंकार करते हुए निकाह से मुकर गया।

सावित्री बाई फूले के चुनाव प्रचार के दौरान लगे “ये पब्लिक है ये सब जानती है” के नारे !

मामला पहुंचा कोतवाली-

रात के अंधेरे में लाइट की रौशनायी में जहां निकाह पढ़ा जाना था, वहां चीख पुकार मच गयी। जुलेखा के घर वाले मिन्नतें करते रहे, लेकिन शाहरूख का दिल नहीं पसीजा ।

इसके बाद का मंजर दिल दहलाने वाला था। जिस विवाह घर से डोली उठनी थी, वहां से शिकायत पत्र लेकर सभी लोग थाने पहुंच गए। पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए आनन-फानन में मुकदमा दर्ज करने की हामी भरी |

इसके बाद पुलिस ने आरोपी शाहरुख और उसके परिजनों के खिलाफ धारा 504,506 और दहेज एक्ट 3,4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।

 

LIVE TV