सावित्री बाई फूले के चुनाव प्रचार के दौरान लगे “ये पब्लिक है ये सब जानती है” के नारे !

रिपोर्ट- अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच: यूपी के बहराइच जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे बहराइच लोक सभा सुरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री बाई फूले के साथ चुनाव प्रचार के दौरान कुछ युवक बहसबाजी करते हुए विरोध जताते दिखाई दे रहे हैं |

एक युवक  कहता दिखाई दे रहा है के धीरे बोलिये अब आप सांसद नही हैं आपने कोई विकास नही किया सिर्फ दल बदलने का काम किया है आखिर हम आपको क्यों वोट दें |

हम आपसे सवाल ज़रूर पूछेंगे | लोगों का विरोध बढ़ता देख सावित्री बाई फूले ने भी झुंझलाहट भरे अंदाज में युवक का जवाब देते हुए अपने समर्थकों के साथ वहां से हट जाने पर ही अपनी भलाई समझी |

आख़िरकार गोरखपुर में कांग्रेस ने खोल ही दिया प्रत्याशी का पत्ता, इन्हें दिया टिकट !…

सावित्री बाई फूले 2014 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीती थीं | उन पर जनपद के विकास नहीं करने का लगातार आरोप लगता रहा है |

सवर्णों के खिलाफ मुंह से आग उगलने वाली सावित्री बाई अपना पाला बदल कर अब कांग्रेस में शामिल होकर बहराइच लोकसभा सुरक्षित सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं ।

आज चुनाव प्रचार के दौरान शंकरपुर चौराहे पर सावित्री बाई फूले की एक युवक से भिड़ंत हो गई लेकिन उसके सवालों का कोई जवाब नहीं दे सकी और उन्हें बिना प्रचार किये ही वहां से वापस होना पड़ा।

वायरल वीडियो में बहराइच से सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री बाई फूले वहाँ से भागती हुई साफ देखी जा सकती थीं लेकिन युवक चिल्लाता ही जा रहा था |

जनता बेवकूफ नही है, जनता बेवकूफ नही है, ये पब्लिक है सब जानती है | फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी का ये वीडियो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है जो कांग्रेस प्रत्याशी का भारी नुकसान भी करा सकता है |

इस मामले पर जब सावित्री बाई फूले से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारा विरोध करने वाले भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता थे बीजेपी के लोग हमारी लोकप्रियता को देख कर घबरा रहे हैं और साजिशन ऐसी ओछी हरकत करवा रहे हैं |

उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दू मुस्लिम की बात करना, भारत पाकिस्तान की बात करना, दंगे करना भाजपा के लोगों की पुरानी मानसिकता रही है |

 

LIVE TV