शादी के सीजन में अगर आप बेहतरीन साड़ी खरीदने का मन बना रही हैं तो चेन्नई की इन जगहों से करें शॉपिंग।

शादी यकीनन किसी भी लड़की के जीवन का बेहद खास पल होता है। इस खास पल में वह किसी अप्सरा से कम नहीं दिखना चाहती। शादी के दिन लड़कियां लहंगा या साड़ी पहनना पसंद करती हैं। अगर इस खास दिन आप साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो उसकी शॉपिंग आप चेन्नई से ही करें। चेन्नई में आपको कई बेहतरीन जगह मिल जाएंगी, जहां से आप अपनी वेडिंग के लिए साड़ी खरीद सकती हैं। वैसे अगर आप शादी के दिन साड़ी न भी पहनें। लेकिन उसके बाद होने वाली रस्मों में साड़ी पहननी ही होती है। इतना ही नहीं, शादी के बाद शुरूआती कुछ दिनों में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में आपकी साड़ी ऐसी होनी चाहिए, कि सभी मेहमान आपके लुक्स के कायल हो जाएं। ऐसे में चेन्नई आपकी इस ख्वाहिश को पूरा कर सकता है। तो शादी से पहले एक बार चेन्नई जरूर होकर आएं। यहां पर आपको कई वैरायटी की साड़ियां किफायती दाम में मिलेंगी-

शादी के सीजन में अगर आप बेहतरीन साड़ी खरीदने का मन बना रही हैं तो चेन्नई की इन जगहों से करें शॉपिंग।

काय द फैशन बे (Kay The Fashion Bay)

चेन्नई के अन्ना नगर में स्थित के द फैशन बे में करिश्मा और सेंटिमेंट्स नाम के दो लेबल में कपड़े मिलते हैं। इस स्टोर में आपको सिर्फ साड़ी ही नहीं, लंहगा, शरारा, सलवार, सेमी-स्टिच ड्रेस मैटीरियल, कुर्तियां, गाउन और बहुत कुछ मिलेगा। यहां पर कपड़ों की रेंज 4000 से शुरू होती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में मुख्य चिंता महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी…

मोक्ष स्टो (Mokshaa)

चेन्नई के गोपालापुरम में मोक्ष स्टोर में सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं, बल्कि लड़कों के लिए भी वेडिंग ड्रेस मिलती है। यहां के डिजाइनर लहंगे और साड़ी की बात ही अलग है। वहीं लड़कों के लिए यहां पर बंदगला, शेरवानी व कुर्ते की एक बड़ी रेंज मिलती है।

कटारिया (Kataria’s)

कटारिया चेन्नई के सबसे सम्मानित और सबसे पुराने स्टोर्स में से एक है। अगर आप एक ट्रेडिशनल साड़ी, एब्रायडिड लहंगे या टेक्सचर्ड फैब्रिक के कपड़े अपनी शादी के लिए खरीदना चाहती हैं तो एक बार इस स्टोर पर विजिट जरूर करें। कटारिया में सभी डिजाइन लेटेस्ट ट्रेंड को ध्यान में रखकर तैयार किए जाते हैं।

नल्ली (Nalli)

सिल्क साड़ी के बिना शादी की शॉपिंग पूरी नहीं होती। अगर आप भी अपने वेडिंग कपड़ों के कलेक्शन में बेहतरीन सिल्क साड़ी को शामिल करना चाहती हैं तो Nalli जरूर जाएं। यहां पर आपको कांचीपुरम, अनारसी, मैसूर, चंदेरी, टसर और कई तरह के फैब्रिक की साड़ी मिल जाएंगी। यहां पर वेडिंग साड़ी की शुरूआत 7000 रूपए से शुरू होती है।

हिन्दू US फाउंडेशन ने सैम ब्राउनबैक को दिया महात्मा गांधी सम्मान

रंगीला (Rangeela)

चेन्नई में रंगीला वन-स्टॉप-शॉप है। यहां पर एक ब्राइडल को अपनी सभी जरूरत के लिए कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। रंगीला में लेटेस्ट डिजाइन और कलर्स की ड्रेसेस मिलती हैं। यहां पर एक ब्राइडल लंहगे और डिजाइनर साड़ी के अलावा इटेलियन क्रेप, जार्जेट और रॉ सिल्क फैब्रिक में कई तरह के डिजाइनर पीस मिलेंगे।

LIVE TV