
रिपोर्ट – अमित भार्गव
मथुरा : शहर कोतवाली इलाके के चौक बाजार का मामला | इलाज के दौरान लस्सी विक्रेता (भारत उम्र 33 वर्ष) की मौत से आक्रोशित हुए स्थानीय | चौक बाजार को किया जाम कर किया हंगामा |
पुलिस के खिलाफ जमकर कर रहे नारेबाजी | आरोपियों को पकड़ने के बाद थाने से छोड़ने का आरोप | एक सप्ताह पूर्व नामजद लोगों ने लस्सी विक्रेता भारत के साथ पैसे को लेकर की मारपीट थी |
सनसनीखेज वारदात शहर कोतवाली इलाके के चौक बाजार की है | जहां एक सप्ताह पूर्व नामजद दबंग लोगों ने लस्सी विक्रेता की जमकर पिटाई की थी | जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था |
मारपीट में लस्सी विक्रेता भारत उम्र करीब 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था | जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया था | घायल भारत के परिजनों ने शहर कोतवाली में नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी |
पुलिस ने कुछ नामजद लोगों को गिरफ्तार भी किया लेकिन कुछ दबाव के कारण पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया | देर रात लस्सी विक्रेता भारत की आगरा हायर सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई |
जब व्यापारियों को इस घटना की जानकारी हुई तो व्यापारियों ने सड़क पर उतर कर जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की | व्यापारियों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए |
नोकिया मोबाइल में ब्लास्ट होने से 68 वर्ष के वृद्ध की हुई मौत ! सीने पर पड़े जलने के निशान …
व्यापारियों और परिजनों का कहना था कि मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन उन्हें छोड़ दिया | व्यापारी और स्थानीय लोग लगातार 2 घंटे तक शव को चौराहे पर रखकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे |
घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने व्यापारी और परिजनों से वार्ता की और उन्हें हरसंभव न्याय का भरोसा दिया | जिसके बाद चौक बाजार में लगे जाम को खोला गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
लस्सी विक्रेता के साथ मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर जिस तरह वायरल हो रहा है उसे देख कर लग रहा है कि दबंगों के हौसले बुलंद थे |
तभी तो सरे बाजार लस्सी व्यापारी की जमकर पिटाई की | इतना ही नहीं पुलिस ने भी किसी दवाब के चलते नामजद आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद छोड़ दिया |
यह भी पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है | अब देखना यह होगा आलाअधिकारी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ और दबंगों के खिलाफ क्या कड़ी कार्यवाही करते हैं |