नोकिया मोबाइल में ब्लास्ट होने से 68 वर्ष के वृद्ध की हुई मौत ! सीने पर पड़े जलने के निशान …

रिपोर्ट – रवि पाण्डेय

सोनभद्र : जनपद में शाहगंज थाना इलाके के राजपुर गांव में आज सुबह सीने पर मोबाइल रखकर सो रहे एक वृद्ध की मौत मोबाइल के फटने से हो गई | इस आश्चर्यजनक तरीके से वृद्ध की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया |

मृतक वृद्ध के बेटे का कहना है कि प्रतिदिन की तरह मोबाइल में अलार्म लगाकर सोते थे और लगभग तीन बजे उठने का उनका नियम था आज भी अलार्म लगा कर सो रहे थे कि नोकिया कम्पनी की मोबाइल में अचानक ब्लास्ट करके जलने लगी |

जिससे उनके सीने पर गहरा घाव हो गया और जब तक कोई समझ पाता उनकी मौत हो चुकी थी | इस घटना पर पुलिस का कहना है कि सुबह राजपुर गांव में रामजतन पुत्र भिक्खु 68 वर्ष की मोबाइल के शार्ट सर्किट होने के कारण से मौत हो गयी |

यहां तक की उनके सीने पर मोबाइल के शार्ट सर्किट होने से जलने के गहरा घाव भी हो गया है | अभी तक परिजनों द्वारा कोई शिकायत दर्ज नही करायी गयी है | वैसे भी किसी कम्पनी की मोबाइल हो पुराने होने पर शार्ट सर्किट की वजह से ब्लास्ट होती है |

सोनभद्र में शाहगंज थाना इलाके के राजपुर गांव में रामजतन पुत्र भिक्खु 68 वराह की मोबाइल फटने की वजह अब मौत हो गयी | परिजनों ने बताया कि अलार्म लगाकर मोबाइल को अपने सीने पर रखकर सो रहे थे |

 

रहस्य : पूजा करते-करते रहस्यमय ढंग से कमरे से गायब हुई महिला, तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं !

 

तभी अचानक मोबाइल के फटने की आवाज हुई जिससे उनकी मौत हो गयी,  जब देखा गया तो सीने पर जले  के निशान थे | संभवता नोकिया कम्पनी के मोबाइल का आईसी फटने से यह घटना हुई है |

लोगों का कहना है कि मोबाइल का आईसी बोल गया है जिससे उनकी मौत हुई है और उनके सीने में गड्ढे के आकार में जल गया है |

वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना था कि रामजतन की मौत नोकिया कम्पनी के मोबाइल में शार्ट सर्किट से हुई है और उनके सीने पर जलने का गहरा घाव हो गया है |

इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि किसी भी कम्पनी का मोबाइल हो वह पुराना होने पर दुर्घटना का कारण बनता है जैसे शार्ट सर्किट की घटना होना आम हो जाता है |

 

LIVE TV