दक्षिण कोरिया : घोटाला मामले में सैमसंग उप प्रमुख तलब

सैमसंगसियोल| दक्षिण कोरिया के अभियोजकों ने रविवार को सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष ली जाई यांग को राष्ट्रपति पार्क जियुन हाई की लंबे समय तक विश्वासपात्र रही महिला से जुड़े घोटाले में पूछताछ के लिए तलब किया। आरोप है कि चोई सून-सिल नाम की महिला ने राष्ट्रपति पार्क के साथ अपनी गाढ़ी दोस्ती का इस्तेमाल निजी लाभ के लिए किया। इस मामले के जांच प्रभारी सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट प्रोसिक्यूटर्स ऑफिस ने ली जाई यांग को दोपहर बाद पूछताछ के लिए तलब किया।

राष्ट्रपति पार्क के साथ चोई की दोस्ती 1970 के दशक के मध्य में हुई थी। उसे सत्ता के दुरुपयोग और जालसाजी के प्रयास के आरोप में गिराफ्तार किया गया है।

60 वर्षीय चोई पर आरोप है कि उसने बड़ी कंपनियों पर अपने नियंत्रण वाली दो गैर लाभकारी संस्थाओं को 6.63 करोड़ डॉलर का दान देने के लिए दबाव बनाया था।

राष्ट्रपति पार्क ने देश की 17 विभिन्न कंपनियों के प्रमुखों के साथ गत 24 जुलाई को खुली बैठक की थी। उसके बाद उन्होंने इनमें से सात से बंद कमरे में अलग-अलग भी मुलाकात की थी।

अभियोजक सैमसंग के उपाध्यक्ष से बंद कमरे में हुई बैठक के बारे में और सैमसंग ने चोई की नियंत्रण वाली संस्था को सर्वाधिक 1.75 करोड़ डॉलर दान किस कारण से दिया, इस बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

दक्षिण कोरिया के किसी परिवार द्वारा संचालित सबसे बड़े उद्योग समूह को एक तरह से ली ही चलाते हैं। उनके पिता ली कुन सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष हैं। दिल का दौरा पड़ने के बाद वर्ष 2014 में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बताया जाता है कि अभियोजकों ने ली से यह भी पूछा है कि सैमसंग ने पिछले साल 30 अरब रुपये जर्मनी की एक कंपनी को क्यों स्थानांतरित किए जिसका सह स्वामित्व चोई और उनकी 20 वर्षीय बेटी के पास है।

कोरियाई अश्वारोही महासंघ के सैमसंग प्रभारी ने दावा किया यह राशि छह घुड़सवारों की मदद के लिए भेजी गई थी लेकिन इसे पूरी तरह से चोई की बेटी के लिए खर्च किया गया जो पहले राष्ट्रीय अश्वरोही दल की सदस्य थी।

LIVE TV