त्यौहार सीजन खत्म होते ही ऑटो सेक्टर में छाया संकट , गिरी कारों की बिक्री

इस साल त्योहार सीजन खतम होते ही ऑटो सेक्टर में संकट के बदल चने लगे हैं। वहीं देखा जाये तो नवम्बर महीने के कारों की बिक्री के आकड़ें सामने आ चुके हैं।

 

 

खबरों की माने तो मारुती के साथ – साथ होंडा , टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री में भारी गिरावट आई हैं। अगर हम वहीं आकड़ों की बात करें तो कारों की बिक्री में 50 फीसदी की भारी गिरावट सामने आई है।

 

जानिए हॉलीवुड के इस सिंगर के पास नहीं हैं एक भी फोन , ऐसे करते हैं दोस्तों से संपर्क

 

कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और डायरेक्टर राजेश गोयल का कहना है कि कंपनी जल्द ही BS6 वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और जल्द ही हर मॉडल को नए उत्सर्जन मानकों में अपडेट किया जाएगा।

दरअसल वहीं टाटा मोटर्स की बिक्री में भी 25 फीसदी की गिरावट आई है। नवंबर महीने में घरेलू बाजार में टाटा की गाड़ियों की 38,057 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल नवंबर माह में कुल 50,470 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

वहीं Swift, Baleno और Dzire जैसी गाड़ियों की बिक्री 7 फीसदी से बढ़कर 78,013 यूनिट्स पर पहुंच गई है। जबकि अक्तूबर महीने में Maruti ही नहीं लगभग सभी कंपनियों ने अच्छी कमाई की थी।

LIVE TV