तेज़ तूफ़ान से जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, फसलों को भी हुआ भारी नुकसान

रिपोर्ट – संजय पुंडीर
हरिद्वार: उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने ओला वृष्टि तूफान आने की चेतावनी दी है| जिसको देखते हुए आज हरिद्वार में मौसम का मिजाज बदलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

दोपहर 12 बजते ही हरिद्वार में तेज अंधड़ के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। आंधी इतनी जबरदस्त थी कि हाईवे पर जहां कई जगह पेड़ गिर गए वहीं बाजारों में भी होर्डिंग गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

कई इलाको में बिजली ठप हो गयी। सुबह में हरिद्वार का मौसम साफ था। सुबह से जहां चटक धूप खिली थी वहीं 9 बजे के बाद आसमान में काले बादल छा गए।
दोपहर में ही लोगों को हाईवे पर अपने वाहनों की हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। तेज आंधी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और बूंदाबांदी से तापमान भी गिर गया।

नदी पार करते समय तेज़ धारा में बहा व्यक्ति, हुआ लापता

किसानो की मुश्किल बढ़ गई है गेहूं कटने के लिए तैयार खड़ा है वहीं तेज़ हवाओ से आम ,लीची ,लोकाट के फसल पर भी बारिश का असर होगा|

हरिद्वार में बारिश और तूफान ने किसानो की परेशानी बढ़ा दी है| उनका कहना की इस समय आम का भोर आ रहा है अगर लगातार तूफान आता रहा तो आम की फसल को भारी नुकसान होगा|

किसान आम की फसल का पूरे वर्ष इंतजार करते है परिवार का पालन पोषण व् अन्य खर्चे इसी फसल के ऊपर निर्भर करते है |

LIVE TV