तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फ़ैस के लिए बड़ी खबर, दिशा वकानी लौट सकती है शो में
सब टीवी का मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दर्शक लंबे समय से दयाबेन यानी दिशा वकानी के लौटने का इंतजार कर रहे हैं. मैटरनिटी लीव के बाद दिशा शो पर नहीं लौटी हैं और करीब एक साल से ज्यादा समय से वो शो में नहीं दिखी. खबरें आई थीं कि प्रोड्यूसर ने दिशा को अल्टीमेटम दिया है.
पिछले दिनों सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ऐसा संकेत दिया था कि दिशा वकानी की वापसी हो सकती है. अब ऐसा लग रहा है दिशा वकानी भी शो में आना चाहती हैं. दिशा वकानी ने प्रोडक्शन हाउस नीला टेलीफिल्म्स के किसी शख्स से संपर्क किया है. माना जा रहा है दिशा ने प्रोड्यूसर्स से बातचीत का रास्ता बना दिया है.
रेप का बड़ा मामला आया सामने, इस टीवी एक्टर को किया गिरफ्तार
दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो में नजर नहीं आईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा वकानी के पति मयूर ने मेकर्स से बकाया राशि चुकाने को कहा था, हालांकि निर्माताओं ने इसका जवाब देते हुए देय भुगतान के बारे में ऐसे सभी दावों का खंडन किया.
कुछ अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा के पति ने निर्माताओं से मांग की है कि एक्ट्रेस केवल दिन में 4 घंटे और महीने में केवल 15 दिन काम करेंगी. इस तरह की मांग को निर्माताओं ने अस्वीकार कर दिया है, इसके चलते दिशा वकानी के साथ मनमुटाव बढ़ता चला गया.
असित ने कहा कि ‘इस सवाल के लिए तो मैं ऑनलाइन वोटिंग करवाने वाला हूं. कुछ भी हो सकता है. हो सकता है कि दिशा वकानी वापस आ जाएं. बहुत अच्छे-अच्छे कलाकार हमसे संपर्क कर रहे हैं और हम भी सबसे संपर्क कर रहे हैं.’