तकनीकी खराबी के कारण डेल्टा फ्लाइट्स ने सभी उड़ानें रोकी

डेल्टा एयरलाइनवाशिंगटन । अमेरिकी एयरलाइन कंपनी डेल्टा एयरलाइन ने सोमवार को कहा कि उसके वैश्विक कंप्यूटर प्रणाली में खराबी के कारण सभी उड़ानें रोक दी गई है।एयरलाइन ने अपने असंतुष्ट ग्राहकों को दिए गए जवाब में ट्वीट कर कहा, “हर जगह हमारी प्रणाली खराब चल रही है।”

डेल्टा एयरलाइन दुनियाभर फांसी हैं

सीएनएन ने एयरलाइन के हवाले से कहा, “उम्मीद है कि यह लंबी नहीं खिंचेगी।”

डेल्टा  एयरलाइन के दुनियाभर के यात्री विभिन्न एयरपोर्ट पर फंस गए हैं और वे ट्वीट कर अपनी परेशानी साझा कर रहे हैं।

बीबीसी ने बताया कि डेल्टा की वेबसाइट के मुताबिक यह कंपनी हर साल 18 करोड़ यात्रियों को विमान सेवा प्रदान करती है और इसमें करीब 80,000 कर्मचारी काम करते हैं।

 

 

LIVE TV