डोनाल्‍ड ट्रंप को मिली ‘छूट’, 6 मुस्लिम देशों पर लगा सकेंगे बैन

डोनाल्‍ड ट्रंपवाशिंगटन। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा 6 इस्‍लामिक-बहुल देशों पर यात्रा प्रतिबंध को आंशिक रूप से प्रभावी करने की इजाजत अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दे दी है। ट्रंप ने ने पहले 7 देशों के मुसलमानों के अमेरिका आने पर रोक लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने इस रोक को खारिज कर दिया था।

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने 6 देशों के नागरिकों का नाम ही बैन लिस्ट में शामिल किया था, इनमें सीरिया, लीबिया, ईरान, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिक शामिल थे। नई लिस्ट में ट्रम्प ने इराक का नाम बैन लिस्ट से हटा दिया था। ट्रंप ने प्रतिबंध पर रोक लगाने के अदालत के आदेश पर कहा था कि ‘एक बहुत बुरा फैसला, अपने देश की सुरक्षा के लिए बहुत बुरा फैसला’ बताया था।

ट्रंप के 6 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने के आदेश को कई राज्‍यों की अदालतों ने खारिज कर दिया था। हवाई के एक संघीय जज ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संशोधित यात्रा प्रतिबंध के प्रभावी होने से महज कुछ ही घंटे पहले इसपर रोक लगा थी।

अमेरिकी जिला जज डेरिक वाटसन ने फैसला सुनाया कि हवाई राज्य ने ट्रंप के शासकीय आदेश को कानूनी तौर पर दी गई चुनौती के संदर्भ में इस बात को मजबूती से स्थापित किया था कि यदि इस प्रतिबंध को आगे बढ़ाया जाता है तो इससे ‘‘अपूर्णनीय क्षति’’ होगी।

 

LIVE TV