डॉल्फिंस के साथ डांस करने पर ट्रोल हुईं ये टीवी एक्ट्रेस, फैंस ने कहा बुरा भला
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा आजकल तुर्की में छुट्टियों का मजा ले रही हैं. सीरियल ”एक हजारों में मेरी बहना है” में काम करने वाली क्रिस्टल की फैन फॉलोइंग बहुत है और क्रिस्टल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. क्रिस्टल हमेशा ही अपनी बेहद फैशनेबल और ट्रैवल से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती हैं. इस बार भी क्रिस्टल अपनी छुट्टियों से जुड़ी सारी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. लेकिन अब क्रिस्टल द्वारा शेयर की गई कुछ तस्वीरों से सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है.
हुआ यूं कि क्रिस्टल ने कुछ डॉल्फिंस के साथ तस्वीरें शेयर की, जिन्हें कैद में रखा गया है. क्रिस्टल इन तस्वीरों में बेहद खुश दिखाई दे रही हैं और डॉल्फिंस के साथ काफी मस्ती भी कर रही हैं.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दिखे हाथ थामे, नजदीकियों ने रिश्ते को किया कंर्फम
लेकिन क्रिस्टल को शायद ही ऐसा लगा होगा कि इन तस्वीरों से उनके फैंस नाराज हो जाएंगे. फैंस ने क्रिस्टल को इन डॉल्फिंस के साथ फोटो पोस्ट करने के लिए बुरा-भला सुनाया. उन्होंने कहा कि प्लीज आप जानवरों को बंदी बनाने की इस बात को बढ़ावा ना दें.
ये था ट्रोल्स का कहना. क्रिस्टल डिसूजा से गुजारिश की कि वे जानवरों के साथ होने वाले अत्याचारों को बढ़ावा ना दें.
इसके अलावा कुछ ने कहा कि क्रिस्टल को डॉल्फिंस के साथ स्विम करने जाना ही नहीं चाहिए था. ऐसे वे भी डॉल्फिंस पर अत्याचार कर रही हैं.
बता दें कि क्रिस्टल को सीरियल ”एक हजारों में मेरी बहना है” के लिए जाना जाता है. उन्हें आखिरी बार सीरियल बेलन वाली बहू में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने एक नई पहचान, ब्रह्मराक्षस और आहात जैसे शोज में भी काम किया है.