डॉक्टर्स ने 16 हजार फीट ऊंचाई पर ऑपरेशन कर रचा इतिहास, जवान की बचाई जान

देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। तो वहीं डॉक्टर अपने जाने की परवाहन करके कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अपनी जी – जान लगा रहे हैं। वहीं इसी सब के दौरान डॉक्टरों ने पूरे लद्दाख के पूर्वी लद्दाख के फॉरवर्ड सर्जिकल सेंटर पर तैनात सैनिक का सफल ऑपरेशन कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। उन्होंने यह ऑपरेशन 16000 फीट की ऊंचाई में किया है। ये ऑपरेशन खराब मौसम की वजह से जवान को हेलीकॉप्टर से निकाल पाना बेहद ही मुश्किल था ।जिसके कारण डॉक्टरों की टीम कड़ी मुसीबतों के बावजूद जवान की सर्जरी करनी पड़ी।


मिली जानकारी के अनुसार एक लेफ्टिनेंट कर्नल, एक मेजर और एक कैप्टन सहित तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा जवान की सर्जरी की गई है। आर्मी सूत्रों ने बताया कि “क्षेत्र के फॉरवर्ड सर्जिकल सेंटर (FSC) के अस्पताल की सर्जिकल टीम ने 16,000 फीट की ऊंचाई पर कड़ाके की ठंड और विषम परिस्थितियों में अपेंडिक्स को हटाने के लिए एक आपातकालीन सर्जरी की।”

कड़ाके की ठंड के बावजूद इस कठिन परिस्थितियों में भी डॉक्टर ने सफलतापूर्वक सर्जरी की यह सर्जरी डॉक्टर ने 28 अक्टूबर को कोई थी। जिसके बाद जवान की हालत बेहतर है।

LIVE TV