डेंगू से मौत के बाद अलर्ट हुआ स्वास्थय विभाग, ग्रामीणों में भारी नाराजगी

रिपोर्ट- अनिल वर्मा

लक्सर- लक्सर के डूंगरपुर गांव में महिला की डेंगू से मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया हुआ है। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की जांच के साथ ही गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया है। आपको बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के डूंगरपुर गांव में मंगलवार को डेंगू की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई थी।

हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि बीते 10 दिनों में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मंगलवार को महिला की मौत के बाद ग्रामीणों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है।

आज लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची तथा ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। गांव में कैंप लगाकर बुखार की चपेट में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया गया ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं।

फर्जी दस्तावेज के सहारे बैंको को करोड़ों का चुना लगाने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

कई लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस ओर से आंखें मूंदे हुए हैं विभाग को लेकर ग्रामीणों ने भारी नाराजगी जताई। मौके पर पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक को भी खरी-खोटी सुनाई चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि महिला की मौत का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जानकारी ली जा रही है किस किस तरह से महिला की मौत हुई है बुखार की चपेट में आए ग्रामीणों का गांव में कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।

LIVE TV