डीएम के आदेशों और धारा 144 कानून का स्कूल प्रशासन उड़ा रहा धज्जियां!

रिपोर्टर — नीरज श्रीवास्तव

लखनऊः राजधानी लखनऊ पीजीआई क्षेत्र स्थित उतरठिया मे डीएम के आदेशों और धारा 144 का मजाक उड़ाते स्कूल प्रशासन साफ नजर आ रहा है । क्रिसमस डे की तैयारियों की चका – चौंध मे स्कूल प्रशासन डीएम और धारा 144 जैसे कानून को लगातार उड़ाते नजर आ रहा है ।

जहां एक तरफ पूरे प्रदेश मे एनआरसी – सी ए ए के बिरोध मे राजधानी समेत कयी स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी गयी है ।प्रशासन द्वारा कयी परिक्षाओं तक को रद्द कर दिया । और डीएम ने कड़ाके की ठंड की वजह से सभी स्कूलों को 21 दिसम्बर तक बंद रखने का आदेश भी दे दिया ।

वही आज लाइव टुडे टीम सेंट जान वियानी स्कूल उतरठिया पहुंची को पता चला की यहा पर पिछले पांच दिनो से लगातार बच्चों को क्रिसमस डे 25 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयार किया जा रहा है । वही जब लाइव टुडे टीम ने फादर से बात की तो उनका भी साफ कहना था कि डीएम द्वारा पारित किया गया आदेश स्कूल तक नही पहुंचा । और उक्त कार्यक्रम पिछले पांच दिनो से लगातार चल रहा है ।

अमेठी में जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुआ शपथ ग्रहण एवं दीक्षांत परेड समारोह!

आपको बताते चले की सेंट जांन वियानी स्कूल पहले भी कयीबार विवादों मे रहा है । जैसे एक मिनट मे एक अबोध छात्र को चालिस थप्पड़ मारने से लेकर स्कूल के कमरे मे बच्चे को शिक्षकों द्वारा भूल बस बंद करके घर चले जाना । अभिभावकों द्वारा हंगामा करने पर कमरे का ताला तोड़कर बाहर निकालना जोकि मीडिया मे सुर्खियों मे रहा लेकिन वही अगर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बात करे तो वह आज भी सेंट जांन वियानी स्कूल पर पूरी तरह से मेहरबान है ।

LIVE TV