अमेठी में जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुआ शपथ ग्रहण एवं दीक्षांत परेड समारोह!

रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी

अमेठी – आज दिनांक 21 दिसंबर 2019 को उत्तर प्रदेश पुलिस के कुल 669 प्रशिक्षुओं का शपथ ग्रहण एवं दीक्षांत परेड समारोह नव आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र त्रिसुंडी अमेठी में असीम जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट (एडमिनिस्ट्रेशन) राजेश कुमार सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बड़ी दक्षता के साथ निभाई।

आज के इस दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि सुजान वीर सिंह भारतीय पुलिस सेवा के “पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण” उत्तर प्रदेश पुलिस थे । इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण, स्थानीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारीगण, नव आरक्षी एवं उनके परिजन भी उपस्थित रहे। रास बिहारी सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक/ प्राचार्य आरटीसी सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र अमेठी ने मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथिगण का स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश पुलिस के नव आरक्षियों का प्रशिक्षण 3 जून 2019 से प्रारंभ हुआ था । 6 माह के प्रशिक्षण अवधि के दौरान इन्हें शारीरिक प्रशिक्षण, शस्त्र प्रशिक्षण, जंगल प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट एवं प्रैक्टिस, भीड़ नियंत्रण , वन आर्मड कॉम्बैट, योगासन, यातायात नियंत्रण, आतंकवाद व डकैती निरोधक प्रशिक्षण एवं 1-minute ड्रिल्स तथा विशिष्ट तलाशी अभियान जैसे विभिन्न अभियानों का कठिन प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही फुट ड्रिल एवं आर्म्स ड्रिल में भी दक्ष बनाया गया है। इन नव आरक्षियों को कठोर प्रतिस्पर्धी स्वभाव का विकास करने के लिए प्रशिक्षण की अवधि के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

जिसके आधार पर सर्वोत्तम इंडोर, सर्वोत्तम आउटडोर विषय, सर्वोत्तम निशानेबाज तथा सर्वत्र सर्वोत्तम प्रशिक्षु का चयन कर ट्राफी का वितरण किया गया । इन सभी विषयों के अतिरिक्त इन्हें कुछ महत्वपूर्ण विषयों जैसे पुलिस संगठन कार्य प्रणाली, भारतीय संविधान, अपराध विधि, भारतीय दंड संघिता, विविध अधिनियम, कंप्यूटर ज्ञान एवं साइबर क्राइम जनता के साथ पुलिस के मधुर संबंध, मानवाधिकार, आपदा प्रबंधन आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया है । ताकि यह जनता में सुरक्षा व विश्वास की भावना विकसित कर सकें। इन्हें क्विज, निबंध लेखन, प्रतियोगिता जैसे पाठ्यक्रमों पर आधारित प्रतियोगिताओं के द्वारा व्यक्तित्व के चौमुखी विकास का अवसर दिया गया है ।

यह नवआरक्षी अब पूर्ण सिपाही बनकर प्रदेश की कानून व्यवस्था के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए पूर्ण तरह तैयार हो चुके हैं । इस शुभ अवसर पर इन नव आरक्षियों के माता-पिता भी आशीर्वाद देने हेतु पधारे । अभिभावकों के आशीर्वचन इन नव सिपाहियों को अपनी ड्यूटी निर्वहन के लिए प्रोत्साहित करेगा । परेड इन जोशीले नव आरक्षियों के सजीव सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रण कौशल प्रदर्शन के साथ यूनिस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रभक्ति गाने पर नृत्य का प्रस्तुतीकरण कर दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर डीजी ट्रेनिंग सुजान वीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का प्रशिक्षण केंद्र है । यहां पर उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा था। आज उसका समापन हुआ है और पासिंग आउट परेड हुई है। पर एक देखकर बिल्कुल स्पष्ट हो गया है । कि बहुत ही उच्च कोटि का प्रशिक्षण इनको यहां पर दिया गया है। यह बहुत ही खुशी की बात है और हम लोगों के लिए गौरव का विषय है । कि पुलिस विभाग को इतने प्रशिक्षणरत आरक्षी मिले हैं।

नोएडा पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ तीन अभियुक्त किए गिरफ्तार

निश्चित रूप से यह हमारी पुलिस व्यवस्था के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगे यह 669 आरक्षीयों का प्रशिक्षण था। इसमें 669 नागरिक पुलिस के आरक्षी थे। उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाहियों पर लगातार शिष्टाचार को लेकर उठते सवाल के जवाब में डीजी महोदय ने कहा की आपने जो बिंदु शिष्टाचार का उठाया है मुझे लगता है कि शिष्टाचार सबसे पहले किसी भी युवक के जीवन में उसके परिवार से शुरू होता है और परिवार के बाद जो शिक्षण संस्थाएं हैं हमारी यह उनको सिखाती है ।परिवार और शिक्षण संस्थाएं निश्चित रूप से किसी भी युवक के शिष्टाचार को बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

LIVE TV