डाकपार्सल ट्रक में हो रही थी गौ तस्करी, पुलिस और गौ सेवा दल रक्षकों ने धर दबोचा !

रिपोर्ट – हरीश आचार्य

राजस्थान : बूँदी कोटा जयपुर नेशनल हाईवे नंबर 52 की कोटा जयपुर के इस हाईवे पर आपको पता भी नहीं चलेगा कि किन वाहनों में किस की तस्करी हो रही है |

आज ऐसा ही मामला सामने आया जब गौ सेवा दल रक्षकों को पता लगा कि एक कंटेनर में जिस पर डाक पार्सल लिखा है | उसमें गौ तस्करी हो रही है |

तो गौ रक्षक उसके पीछे लगे और तालेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी तो हाईवे पर ही पुलिस ने कंटेनर को रुकवाया और उस डाक पार्सल लिखे कंटेनर के अंदर से 27 जिंदा गोवंश निकले |

इस दौरान सभी गोवंश को गौशाला में छुड़वाया गया तथा पुलिस ने ट्रक चालक खलासी सहित तीन गौ तस्करों को भी पकड़ा |

यह ट्रक कोई आम कन्टेनर नहीं डाक पार्सल लिखा है | यह कन्टेनर गोवंश की तस्करी कर रहा था | ये जयपुर की ओर से रवाना होकर यह कन्टेनर कोटा की ओर जा रहा था |

 

मदरसे में पढ़ाने वाले हजरात ने नाबालिग बालिकाओं से की अश्लील हरकत !

 

जैसे ही कन्टेनर रवाना होकर बूंदी जिले की सीमा में पहुंचा और कंटेनर से गोवंश की तस्करी की जानकारी लगी कि इस ट्रक कंटेनर में गौ तस्करी हो रही है फिर गौ सेवकों व गौ रक्षकों की टीम रवाना हुई और पीछा किया |

एनएच 52 पर स्थित तालेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी तो डाक पार्सल के इस कन्टेनर में किसी को शक ना हो ऐसा जुगाड़ शायद किसी ने सोचा नहीं होगा और इसमें गोवंश की तस्करी हो रही हो यह भी सोचा नहीं होगा |

गौ रक्षकों ने जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने नाकाबंदी की और कन्टेनर को रुकवाया कंटेनर से चालक चालक व एक अन्य तीनों कंटेनर को छोड़कर फरार होने की कोशिश में लगे और भागने लगे गौ सेवकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया |

वहीं कंटेनर से 27 गोवंश को गौशाला में छुड़वाया | कंटेनर से 27 गोवंश को आजाद करवाया जो कि कटनी के लिए एमपी की ओर जा रहे थे | फिलहाल तीनों गौ तस्करों को तालेड़ा थाना पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है  |

ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन बड़ी बात यह है कि डाक पार्सल के नाम पर अगर गौ तस्करी हो जाती तो किसी को शक भी नहीं होता | गनीमत यह रही कि सूत्रों से मिली जानकारी पर गौ रक्षकों ने इन्हें पकड़ लिया |

 

LIVE TV