ठाकरे ने मोदी को किया इग्नोर, उनके साथियों को दिया निमंत्रण

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सुप्रीमो राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए राज ठाकरे ने नामी-गिरामी हस्तियों को आमंत्रित करने के महा अभियान में जुटे हुए हैं। इसके जरिए ठाकरे 2019 के चुनाव से पहले दोस्तों का दिल जीतने और दुश्मनों को प्रभावित करने में लगे हुए हैं। लेकिन अब इस शादी का निमंत्रण के लिए मेहमानों की सूची को लेकर चर्चा होने लगी है।

खबरों के मुताबिक राज ठाकरे ने इस शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता नहीं भेजा है। लेकिन उनके मंत्रिमंडल के कई दिग्गज नेताओं को उन्होंने शादी में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है।

राज ठाकरे ने पीएम मोदी की सरकार के कई कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को शादी का कार्ड भेजा है। इससे पहले राज अपने चचेरे भाई व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को निमंत्रण देने गए थे। इसके अलावा अमित ठाकरे की शादी में प्रमुख गेस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, प्रकाश जावेडकर, मेनका गांधी और धर्मेंद्र प्रधान, शरद पवार समेत बॉलीवुड के नामी चेहरों का नाम शामिल हैं।

अब विदेश में भी होगा हिंदी का जलवा, संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया ये ऐलान…

बता दें कि मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की शादी डॉ. संजय बोरुडे की बेटी मिताली के साथ होने वाली है। गौरतलब हो कि जब राज ठाकरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से दो घंटे तक मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की सियासी गलियारे में सुगबुगाहट होने लगी थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक बातचीत भी हुई थी।

LIVE TV