ठग्स ऑफ दिल्ली: चंद मिनट में 3000 रुपये कमना 40 हजार लोगों को पड़ा महंगा, ठगने वाला गिरोह गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऑनलाइन मल्टी-लेवल मार्केटिंग कैंपेन इंटरनेशन मैलवेयर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह रिटर्न गिफ्ट देने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस ने मामले से जुड़े 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये newworld.apk ऐप से लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। इन्होंने करीब 5 करोड़ की ठगी की है।

पुलिस ने मामले से जुड़े 40,000 पीड़ितों की पहचान की है। इन सभी के साथ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है। गिरफ्तार लोगों में दो चीनी महिला चौहांग देंग दाओयॉन्ग (27) और वू जियाजी (54) शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से 25 लाख रुपए नगद और अकाउंट्स में 4.75 करोड़ रुपए मिले हैं। इनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है।

वॉट्सऐप पर ऐप का लिंक भेजने के साथ शुरू होता था ठगी का खेल
दिल्ली साइबर सेल के डीसीपी अनयेश राय ने बताया कि वॉट्सऐप मैसेज के जरिए लोगों के पास एक लिंक शेयर की जा रही थी। इस लिंक से फोन में newworld.apk नाम का ऐप इन्स्टॉल करवाया जाता था। पहले लोगों से सब्सक्रिप्शन के नाम पर पैसा जमा कराए जाते थे। फिर उस पैसे को 40 से ज्यादा कंपनियों में रूट किय जाता था।

ऐप पर लोगों को 30 मिनट में 3000 रुपए कमाने का ऑफर दिया जाता था। उन्हें अपने फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर इंटरनेट सेलिब्रिटीज को प्रमोट करना था। इस दौरान फोन में भेज गए मैलवेयर की मदद से पैसा चोरी किया जाता था।

50 हजार की ठगी के बाद एक यूजर ने शिकायत की
एक यूजर के सथ जब इस ऐप से 50,000 रुपए की ठगी हुई तब उसने पुलिस में शिकायत की। जांच से पता चला कि कई कंपनियों के नाम पर रजिस्टर्ड कई बैंक अकाउंट्स में राशि का लेन-देन किया गया था। इन कंपनियों के पते और उनके भारतीय डायरेक्टर की प्रोफाइल की वजह से शक हुआ। जिसमें कई चाइनीज डायरेक्टर भी हैं।

क्या होता है मैलवेयर?
मैलवेयर एक तरह का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है। इसे वायरस, स्पायवेयर, वर्म, ऐडवेयर, ट्रॉजन हॉर्स भी बोल सकते हैं। इसे इंटरनेट की मदद से आपके कम्प्यूटर, फोन में ऑटो इन्स्टॉल किया जा सकता है। एक बार सिस्टम में इन्स्टॉल होने के बाद हैकर्स उसमें स्टोर डेटा चुरा सकते हैं। वे फोन में होने वाली हर एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं।

गूगल की तरफ से जारी सेफ्टी टिप्स

  • अपने कंप्यूटर और फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट रखें
  • किसी थर्ड पार्टी या अनजान नंबर्स से आने मैसेज को खोलने से बचें
  • किसी वेबसाइट से डाउनलोडिंग कर रहे हैं तब सभी बातें पढ़ने के बात क्लिक करें
  • आपके ईमेल, वॉट्सऐप या टेक्स्ट मैसेज में दिए लिंक को न खोलें
  • किसी ऐप को वही परमिशन दें जिसकी उसे जरूरत है
  • हो सकते तो फोन और कंप्यूटर में एंटीवायरस का इस्तेमाल करें
LIVE TV