
प्रदेशभर में आज से मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। एक ओर जहां बादल छाए रहेंगे तो दूसरी ओर कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को प्रदेशभर में दोपहर तक धूप खिलने के बाद आंशिक बादल आ गए। राजधानी में भी दोपहर बाद से मौसम का मिजाज बदल गया। हल्की ठंडी हवाओं के बीच दिन का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री तक पहुंचने के बाद शाम को गिरकर 18 डिग्री तक आ गया।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि राजधानी में भी बादल छाए रह सकते हैं।
