ट्रेन में मिली बम की सूचना से मचा हडकंप , ट्रेन 1 घंटे बाद हुई रवाना !

रिपोर्ट – विपिन शर्मा

उन्नाव: जिले के रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब किसी अज्ञात ने फोन करके प्रयाग पैसेंजर ट्रेन में बम होने की सूचना दी | ट्रेन में बम की सूचना पर उन्नाव स्टेशन पर तुरंत भारी पुलिस बल पहुंचा |

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाकर चेक किया | बम न मिलने पर ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना किया गया |

वहीं बाद में सूचना देने वाले व्यक्ति के फोन पर जब दोबारा फोन किया गया, तो वह स्विच ऑफ मिला. प्रयाग पैसेंजर ट्रेन प्रयागराज से कानपुर के लिए चलती है |

शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, हालत गंभीर, आरोपी हुआ गिरफ्तार !

मामला उन्नाव स्टेशन का है। जहां उन्नाव पुलिस के कंट्रोल रूम पर किसी ने रायबरेली से कानपुर जा रही 54101 पैसेंजर ट्रेन में बम रखा होने की सूचना देकर पुलिस प्रशासन में हडकम्प मचा दिया।

सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ शहर कोतवाली पुलिस एलआईयूपी टीम मौके पर पहुंच गई। ट्रेन के उन्नाव स्टेशन पर पहुंचने  पर बिना बीडीएस टीम के फोर्स ने तलाशी ली।

करीब 10 मिनट तक चली इस चेकिंग में पुलिस जवानों के हाथ कोई भी संदिग्ध चीज हाथ नही लगी। तलाशी के करीब एक घंटे बाद ट्रेन को उन्नाव स्टेशन से रवाना किया गया। इधर फोन करने वाले युवक को रायबरेली पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

 

LIVE TV