ट्रस्ट के नाम की घोषणा के बाद मोदी सरकार ने दान में दिए इतने रुपए

नई दिल्ली। दिल्ली लोकसभा के कल अयोध्या में 67 एकड़ जमीन पर भव्य और विशाल मंदिर निर्माण की घोषणा की गई। इसके लिए पीएम मोदी ने डंके की चोट पर ट्रस्ट के नाम की घोषणा की. इस ट्रस्ट में 15 लोग शामिल होंगे साथ ही एक दलित सदस्य भी रहेगा। उच्चतम न्यायालय की तीन महीने की समयसीमा खत्म होने से चार दिन पहले ही यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया।

मोदी सरकार

इसके बाद ट्रस्ट को केंद्र की ओर से एक रुपये का नकद दान भी मिला जो ट्रस्ट को मिला पहला दान है. आज बाद में, ट्रस्ट में शामिल सदस्यों के नामों की भी घोषणा कर दी गई।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बैठक में मंजूरी के कुछ देर बाद मोदी ने राम मंदिर निर्माण की ‘‘वृहद योजना’’ और इसके लिए ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ नामक ट्रस्ट के गठन की लोकसभा में सूचना दी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव: ट्रस्ट के नाम की घोषणा में तो नहीं छिपा राजनीतिक मुनाफा!

पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई, प्रधानमंत्री ने सदस्यों से कहा कि वह ‘‘देश के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक विषय’’ पर सूचना साझा करना चाहते हैं.।इस तरह के अवसर बेहद दुर्लभ होते हैं जब प्रधानमंत्री की ओर से सदन में इस तरह की कोई घोषणा की जाती है।

LIVE TV