दिल्ली विधानसभा चुनाव: ट्रस्ट के नाम की घोषणा में तो नहीं छिपा राजनीतिक मुनाफा!

नई दिल्ली। कल मोदी ने अयोध्या में भव्य और विशाल मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट के नाम की घोषणा की. यह घोषणा उन्होंने लोकसभा में भी की. लेकिन अब इस घोषणा के राजनीतिक मायने भी निकाले जाने लगे है क्योंकि ठीक कुछ दिनों बाद दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होना है.

मोदी

सभी राजनीतिक दल इस घोषणा के कुछ और ही मायने निकालने में लग गए है, चूकि सिर पर दिल्ली का विधानसभा का चुनाव है ऐसे में पीएम मोदी का लोकसभा से कुछ दिन पहले ट्रस्ट के नाम की घोषणा लोगों को राजनीति की तरफ सोचने पर इशारा करती हैा

आज का राशिफल, 06 जनवरी 2020, दिन- गुरुवार

मोदी ने कहा, ‘‘देश के करोड़ों लोगों की तरह यह विषय मेरे हृदय के करीब है और इस बारे में बात करना मैं अपने लिए एक बड़ा सौभाग्य मानता हूं.’’ चूंकि संसद का सत्र चल रहा है, सरकार ने मंत्रिमंडल द्वारा किए गए महत्वपूर्ण निर्णय पर सदन को सूचित करने का फैसला किया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि मंत्रिमंडल के निर्णय का शनिवार को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव  से कोई संबंध है. मोदी ने कहा कि मंत्रिमंडल का निर्णय राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में गत नौ नवंबर को उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले के अनुरूप है. शीर्ष अदालत ने लंबे समय से लंबित इस धार्मिक मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में संबंधित स्थल पर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था और केंद्र को इसके वास्ते ट्रस्ट निर्माण के लिए तीन महीने का समय दिया था. उच्चतम न्यायालय की तीन महीने की समयसीमा चार दिन बाद खत्म होने वाली थी.

LIVE TV