YES बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत, किसी भी ATM से पैसा निकाल सकते हैं खाताधारक

यस बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए….उन्हें किसी भी बैंक के ATM से पैसा निकालने की इजाजत फिर से दे दी है….आर्थिक संकट से जूझ रहे YES बैंक ने इससे पहले यह सुविधा अपने खाताधारकों से वापस ले ली थी….

YES बैंक

बैंक की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है….कि अब ग्राहक किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं….भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 दिनों के लिए यस बैंक बोर्ड को निलंबित कर दिया है…जिसके बाद अब प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई सामने आई है….

जिंदगी में बच्चों को सिखाए ये 4 अचूक उपाय, तभी  मिलेगी जीवन में सफलता

आरबीआई ने इसके लिए एक प्रशासक भी नियुक्त किया है….और बैंक के खाताधारकों को एक महीने में केवल 50,000 रुपये निकालने की इजाजत है….पूर्व एसबीआई सीएफओ प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है….

यस बैंक की देशभर में 1,000 से अधिक शाखाएं और 1,800 से अधिक एटीएम हैं…..

LIVE TV