ट्रंप ने इमरान से मिलने की जताई इच्छा, लेकिन अभी तक नहीं…

इस्लामाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने की इच्छा जताई है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

साप्ताहिक समाचार ब्रीफिंग में प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने पाकिस्तान के हालिया दौरे में ट्रंप की इमरान खान से मुलाकात की इच्छा पर चर्चा की। इस मुलाकात का समय और स्थान फिलहाल तय नहीं हुआ है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, “इस बैठक की अभी कोई तारीख तय नहीं है। इस तरह की उच्चस्तरीय मुलाकात से पहले काफी तैयारी और होमवर्क की जरूरत होती है।”

उन्होंने कहा कि सीनेटर ग्राहम ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से भी मुलाकात की जो दोनों देशों के दृष्टिकोण को समझने और क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने में उपयोगी रही। अफगानिस्तान की स्थिति सहित कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई।

कमलनाथ कॉर्पोरेट सोच के, इसलिए हो रही फिजूलखर्ची

दिसंबर में ट्रंप ने इमरान खान को पत्र लिखकर अफगानिस्तान में संघर्ष के समाधान में पाकिस्तान से समर्थन की अपील की थी।

LIVE TV