टेक्निक युक्त शीशम बाड़ा सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट

REPORT-JAY SINGH BISHT

देहरादून।  देश का पहला एडवांस टेक्निक युक्त शीशम बाड़ा सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर जनविरोधी आवाज उठने लगी है।  शीशम बाड़ा सॉलि़ड वेस्ट प्लांट से निकलने वाली  बदबू से क्षेत्र की जनता काफी परेशान दिख रही है जिसके चलते क्षेत्र की जनता ने प्लांट के बहार  रोस जमाते हुए पेयजल मंत्री का पुतला दहन भी किया।

देहरादून
2017 में शीशमबाड़ा प्लांट का उद्घाटन करने के दौरान भी  सूबे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी  प्लांट की   अनियमितताओं पर भी सवाल खड़े किए थे।

यही नहीं  महापौर सुनील उनियाल गामा ने भी औचक निरीक्षण करते हुए अनियमितताओं के विरुद्ध  कड़ा एतराज जताते हुए उच्च अधिकारियों को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश भी दिए थे जिसके बावजूद भी  प्लांट से निकलने  वाली दुर्गंध हवा को प्रदूषित कर रही है।

यूपी के सीतापुर में चोरों का आतंक, कानूनगो के बंद पड़े घर में लाखों की चोरी
क्षेत्र की जनता  और कारोबारी व्यापारियों ने प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात भी कही और प्लांट की जगह है अंबेडकर अटल पार्क बनाने की बात भी कही  गई।

 

LIVE TV