गजब : हाफ सेंचुरी की वजह से इस क्रिकेट खिलाड़ी ने गंवाई आधी मैच फीस

कार्लोस ब्रेथवेटकिंग्सटन। वेस्टइंडीज ने जमैक के किंग्सटन में खेले गए इकलौते टी20 मैच में टीम इंडिया को 9 विकेट से मात दे दी। इस मैच में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज रहे इविन लुईस ने 62 गेंदों पर नाबाद 125 रन बनाए। लेकिन लुईस के सेंचुरी बनाने पर वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट को अपनी आधी मैच फीस से हाथ धोना पड़ गया। ये बात सुनने में बड़ी अजीब है, पर कप्तान ब्रेथवेट ने खुद इस बात की घोषणा की है।

यह भी पढ़े :-अगले विश्व कप में नहीं खेलेंगे धोनी? बचपन के कोच कुछ यूं दिया जवाब

मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि मैच में न तो टीम ने अभद्र व्यवहार किया और न ही धीमी ओवर गति से गेंद डाली। लेकिन फिर भी मुझे अपनी आधी मैच फीस से हाथ धोना पड़ा है।

उन्होंने कहा चौकिए मत दरअसल मैंने ही मैच से पहले मैंने खिलाड़ियों से कहा था कि जो भी इस मैच में 50 रन बनाएगा, उसे मैं अपनी आधी मैच फीस दे दूंगा और इविन ने तो शतक जड़ दिया। अब मुझे पैसे देने पड़ेंगे।

यह भी पढ़े :-धोनी पर तंज कसने वालों को कोहली ने दी ‘विराट’ नसीहत

कप्तान ब्रेथवेट ने कहा कि मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। मैं मकसद बस फैन्स के चेहरे पर खुशी लाना था।

ब्रेथवेट ने कहा कि हम जानते थे कि भुवनेश्नवर डेथ ओवर्स में कितनी घातक गेंदबाजी करते हैं, इसलिए हमारी प्लानिंग थी कि वह शुरुआती ओवरों में ज्यादा गेंदबाजी करें। इसके बाद इविन ने शानदार बल्लेबाजी की।

गौरतलब है कि टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल पांच वनडे मैचों की सीरीज और एकमात्र टी20 मैच खेलना था। टीम इंडिया ने वनडे मैचों की सीरीज पर 3-1 से विजय पाई, इसमें पहले मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। लेकिन टी20 मैच में इविन लुईस की बल्लेबाजी ने टीम की मेहनत पर पानी फेर दिया।

LIVE TV