टीम इंडिया के इस कोच ने कहा-कोरोना वायरस की लड़ाई -विश्व कप से बड़ी

भारतीय टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में सभी से एक जुट होकर संयम  औऱ धर्य के साथ काम लेने का समय हैं। शास्त्री ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर  अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुएं कहा”‘आज कोरोना ने हमें ऐसी स्थिति में डाल दिया है जहां यह हम पर हावी है। कोविड-19 से निपटना विश्व कप जीतने का प्रयास करने की तरह है।कोच रवि शास्त्री

जहां आप अपना सब कुछ झोंककर इसे जीतने का प्रयास करते हो। हमारे सामने जो (कोविड-19) है वह कोई साधारण विश्व कप नहीं है। यह सभी विश्व कप से बड़ा है, जहां सिर्फ 11 लोग नहीं खेल रहे बल्कि एक अरब 40 करोड़ लोग मैदान पर हैं और प्रतिस्पर्धा पेश कर रहे हैं। साथियों चलो एक साथ मिलकर ऐसा करें। एक अरब 40 करोड़ लोगों की सेना उतरे और इस कोरोना को हरा दे और मानवता का विश्व कप जीत ले।’

इस साल का कान्स फिल्म फेस्टिवल हो जाएगा रद्द? पिछली तारीखों पर भी नहीं होगा आयोजन…

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह आगे बढ़कर चुनौती का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा,‘साथियों हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ सामान्य नियमों का पालन करना होगा। हमारे पास ऐसे पीएम हैं जो आगे बढ़कर चुनौती का सामना कर रहे हैं, वह सबसे आगे हैं।

आपको शीर्ष स्तर से आने वाले आदेशों का पालन करना होगा, फिर चाहे ये केंद्र से आएं, राज्य सरकार से या फिर अपनी जान को जोखिम में डालकर इस बीमारी से लड़ रहे लोगों की ओर से। दो आदेशों का पालन सबसे अधिक जरूरी है, घर पर रहना और सामाजिक दूरी बनाना। यह आसान नहीं होगा लेकिन मुकाबला जीतने के लिए आपको दर्द का सामना करना होगा और इस क्रम को तोड़ना होगा।’

 

LIVE TV